IND vs SA : बारिश बिगाड़ ना दे पहले वनडे का मजा? वेदर फॉरकास्ट ने बढ़ा दी है टेंशन

IND vs SA 1st ODI Weather : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मैच में कैसा रहेगा जोहान्सबर्ग का मौसम? आइए यहां जानते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs SA 1st ODI Weather

IND vs SA 1st ODI Weather( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs SA 1st ODI Weather : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इसका पहला मुकाबला जोहान्सबर्ग के न्यू वेंडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में भारत की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, जबकि अफ्रीकी टीम की कमान एडेन मार्करम संभालेंगे. मगर, साउथ अफ्रीका में होने वाली बिन मौसम बारिश मैच का मजा खराब कर सकती है. तो आइए मैच से पहले जान लेते हैं कि मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहने वाला है...

17 दिसंबर को कैसा रहेगा जोहान्सबर्ग का मौसम?

IND vs SA के बीच जोहान्सबर्ग में होने वाले पहले वनडे मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है. वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, 17 दिसंबर यानि जिस दिन पहला वनडे मैच खेला जाने वाला है, उस दिन जोहान्सबर्ग में बारिश के चांसेस 51% है. ऐसे में बारिश का असर मैच पर देखने को मिल सकता है, क्योंकि वनडे मैच दोपहर में शुरू हो जाएगा. इसके अलावा मैच के दौरान तापमान 23 डिग्री सेल्सियस होगा और समापन चरण में 27 डिग्री सेल्सियस तक पर रह सकता है. हवा 15-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. 

बता दें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 3 टी-20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से पहला मैच तो बारिश में धुल गया था, दूसरे मैच में बारिश ने बाधा डाली थी, वहीं तीसरा टी-20 बिना बारिश के हुआ था.

ये भी पढ़ें : Mohammed Shami : IPL में गुजरात शमी को देता है बेहद कम पैसे, राशिद की सैलरी से आधी भी नहीं है रकम

IND vs SA Head to Head Records

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 91 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 50 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं और 38 मुकाबलों में टीम इंडिया ने बाजी मारी है. वहीं, 3 मैच ऐसे रहे, जिसका कोई रिजल्ट नहीं निकल सका है. बताते चलें, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी-20 मैच इसी मैदान पर खेला गया था, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 200 का आंकड़ा पार किया था, लेकिन चेजिंग टीम 14 ओवर में ही ऑलआउट हो गई थी. ऐसे में एक टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी चुन सकती है. 

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya : हार्दिक को कप्तान बनाना है MI का सही फैसला, आंकड़ें देख आपको भी हो जाएगा यकीन

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi kl-rahul IND vs SA 1st ODI Weather IND vs SA 1st ODI Weather report IND VS SA rain chances johannesburg weather update
Advertisment
Advertisment
Advertisment