IND vs SA: रिषभ पंत ने एमएस धोनी का तोड़ा रिकॉर्ड, किया कमाल

रिषभ पंत ने विलेम मुल्‍दर का कैच लेकर जैसे ही उनको पवेलियन भेजा वैसे ही उनके नाम सबसे कम टेस्ट मैचों में 100 कैच लेने का रिकॉर्ड बन गया.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Rishabh Pant

Rishabh Pant ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) का तीसरा दिन खेला जा रहा है. आज भारतीय टीम के विकेट कीपर रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रिषभ पंत ने विलेम मुल्‍दर (Willem Mulder) का कैच लेकर जैसे ही उनको पवेलियन भेजा वैसे ही उनके नाम सबसे कम टेस्ट मैचों में 100 कैच लेने का रिकॉर्ड बन गया. सबसे कम टेस्ट मैचों में 100 कैच लेने का रिकॉर्ड इससे पहले एसएस धोनी (MS Dhoni) के नाम था.  

रिषभ पंत (Rishabh Pant) बतौर भारतीय विकेट कीपर 26 टेस्ट मैचों में 100 कैच लेने वाले पहले विकेट कीपर बन गए हैं. रिषभ पंत से पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम था. धोनी 36 मुकाबलों में 100 कैच लिए थे. पांच भारतीय विकेट कीपरों की बात करें तो रिषभ पंत और एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद तीसरे नंबर पर किरन मोरे हैं. किरन मोरे (Kitan More) 39 टेस्ट मैचों में 100 कैच लिए थे. चौथे नंबर पर नयन मोंगिया (Nayan Mongia) का नाम है. नयन मोंगिया 41 मुकाबलों में 100 कैच लिए थे. पांचवें नंबर पर सईद (Syed Kirmani) किरमनी हैं. सईद किरमनी 42 टेस्ट मैचों में 100 कैच लिए थे. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: इस खिलाड़ी पर आईपीएल टीमों की नजर! हो सकता है मालामाल

रिषभ पंत इस मुकाबले में अब तक तीन अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपना शिकार बना चुके हैं. रिषभ पंत ने साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) को अपना शिकार बनाया. इसके बाद रिषभ पंत ने टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) के पवेलियन भेजा. रिषभ पंत ने तीसरा शिकार विलेम मुल्दर (Willem Mulder) को बनाकर कम टेस्ट मैचों में 100 कैच लेने का रिकॉर्ड बना दिया.  

ind-vs-sa centurion test Urvashi Rautela Rishabh Pant pant break Dhoni Record सेंचुरियन टेस्ट
Advertisment
Advertisment
Advertisment