आईपीएल (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस वक्त दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज की भी कप्तानी कर रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान ऋषभ पंत का पहला मुकाबला था. अपनी कप्तानी में पहले मुकाबले में ही ऋषभ पंत को हार का सामना करना पड़ा था. इसी के साथ ऋषभ पंत ने विराट कोहली (Virat Kohli) की बराबरी कर ली.
आपको बता दें कि बतौर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेले थे, तो 29 रनों की पारी खेली थी. बतौर कप्तान विराट कोहली भी अपना पहला मुकाबला हार गए थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी पहली बार टी20 इंटरनेशल में कप्तानी कर रहे हैं. बतौर कप्तान अपने पहले मैच में ऋषभ पंत 29 रन ही बना पाए और 7 विकेट से मुकाबला हार गए. विराट कोहली और ऋषभ पंत के कप्तानी का ये गजब का आंकड़ा है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli की बादशाहत बरकरार, रोहित शर्मा भी नहीं कर पाए ऐसा
आपको बता दें कि भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जबकि दूसरा मुकाबला 12 जून रविवार को कटक के बाराबती स्टेडियम में है. ऐसे कप्तान ऋषभ पंत चाहेंगे कि दूसरे मुकाबले में पलटवार कर टीम इंडिया को जीत दिलाएं.