Advertisment

IND vs SA : भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए आपको रात की नींद करनी पड़ेगी खराब, जानें कितने बजे से शुरू होगा मैच

IND vs SA Series Time : भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के मैच को देखने के लिए आपको रात में जागना पड़ सकता है. क्योंकि इस सीरीज का समय भारतीय समयानुसार रात में है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India

Team India( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

IND vs SA Series Whow to watch Live: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां 10 दिसंबर से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को मिली है. वहीं इस सीरीज में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में इस बार कप्तान सूर्यकुमार यादव को पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन के लिए ज्यादा माथापच्ची करनी होगी, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों की भी वापसी हो रही है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि यह मैच देखना भारतीय फैंस के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्योंकि इसके लिए आपकों अपनी रात की नींद को खराब करना पड़ेगा.  

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का समय 

गौरतलब है कि भारत इस दौरै पर टीम इंडिया तीन-तीन टी20 और वनडे मैच के अलावा 2 टेस्ट मैच भी खेलेगी. टी20 सीरीज का आगाज 10 दिसंबर से होगी. तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से होगा. ये मैच भारतीय समय के अनुसार दिन में 1:30 बजे से शुरू होगा. वहीं 1 बजे टॉस होगा. ऐसे में यह मुकाबला भी रात के करीब 9:30 बजे खत्म हो जाएगा. ये तो राहत की बात है, लेकिन दिसचस्प बात यह है कि दूसरा मैच शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. ऐसे में यह करीब रात के 12 बजे तक खेला जा सकता है.  तीसरा मैच भी शाम का साढ़े चार बजे से ही शुरू होगा.

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का समय

पहला टी20 मैच – 10 दिसंबर, 2023, शाम 7:30 बजे बजे IST किंग्समीड, डरबन में
दूसरा टी20 मैच - 12 दिसंबर, 2023, रात 8:30 बजे IST, सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा
तीसरा टी20 मैच- 14 दिसंबर, 2023, रात 8:30 बजे IST, न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज
पहला वनडे- 17 दिसंबर, 2023, दोपहर 1:30 बजे IST, न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर, 2023, शाम 4:30 बजे IST, सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा
तीसरा वनडे- 21 दिसंबर, 2023, शाम 4:30 बजे IST, बोलैंड पार्क, पार्ल

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट - 26-30 दिसंबर, 2023 दोपहर 1:30 बजे IST सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में
दूसरा टेस्ट - 3-7 जनवरी, 2024 दोपहर 2:00 बजे IST न्यूलैंड्स, केप टाउन में

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के सभी मैच लाइव कब और कहां देखे सकेंगे?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20I, वनडे और टेस्ट सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और डिज्नी+हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी.

india-vs-south-africa ind-vs-sa sports news in hind IND vs SA Series India vs South Africa Series Ind vs sa series Timing India vs South Africa live broadcast ind vs sa live matcha mobile when where to watch ind vs sa series how to watch IND vs Sa series
Advertisment
Advertisment
Advertisment