IND vs SA T20 Series Live Streaming : टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. जहां 10 दिसंबर यानी की रविवार से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है. इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव को मिली है. वहीं इस सीरीज में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में इस बार कप्तान सूर्यकुमार यादव को पहले टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन के लिए ज्यादा माथापच्ची करनी होगी, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों की भी वापसी हो रही है. अगले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम है. चलिए जानते हैं कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका की टी20 सीरीज किस चैनल पर देख सकते हैं.
भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का समय
भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का पहला मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा. पहला मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. जबकि दूसरा और तीसरा मैच रात 8 बजे से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: WPL 2024 Auction : WPL की सबसे महंगी अनकैप्ड प्लेयर बनी काशवी गौतम, गुजरात जायंट्स ने 2 करोड़ में खरीदा
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का समय
पहला टी20 मैच – 10 दिसंबर, 2023, शाम 7:30 बजे बजे IST किंग्समीड, डरबन में
दूसरा टी20 मैच - 12 दिसंबर, 2023, रात 8:30 बजे IST, सेंट जॉर्ज पार्क, गक़ेबरहा
तीसरा टी20 मैच- 14 दिसंबर, 2023, रात 8:30 बजे IST, न्यू वांडरर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में
भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के सभी मैच लाइव कब और कहां देखे सकेंगे?
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20I, वनडे और टेस्ट सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा और डिज्नी+हॉटस्टार पर ऑनलाइन स्ट्रीम की जाएगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : आईपीएल 2024 में RCB की ये हो सकती है सबसे बड़ी कमजोरी, चैंपियन बनना है तो करना होगा ये काम
IND vs SA T20 Squad: भारत और साउथ अफ्रीका का टी20 स्क्वॉड
टीम इंडिया टी20 स्क्वॉड: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
साउथ अफ्रीका टी20 स्क्वॉड: एडन मार्क्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएट्ज़ी (पहले और दूसरे टी20 के लिए), डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहले और दूसरे टी20 के लिए), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी (पहले और दूसरे टी20 के लिए), एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाड विलियम्स.