India Tour Of South Africa : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. इस सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी, जिसके लिए भारत का एक बड़ा स्क्वाड साउथ अफ्रीका के लिए अगले हफ्ते रवाना होगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट सीरीज से वापसी करेंगे. वहीं, टी-20 में सूर्यकुमार यादव और वनडे में केएल राहुल भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे. हमेशा ही फैंस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर काफी एक्साइटमेंट रहता है. हालांकि, भारत को पहले 3 मैचों की T20I सीरीज, फिर 3 मैचों की ODI सीरीज और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है...
यहां देखें तीनों फॉर्मेट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.
2 टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद. सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रित बुमरा (वीसी), प्रसिद्ध कृष्णा.
3 वनडे के लिए भारत की टीम : ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल , मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर.
कितने बजे से होंगे मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाले टी-20 मुकाबले भारतीय समयानुसार 9.30 बजे शुरू होंगे और देर रात खत्म होंगे. वहीं, वनडे मैच 1.30 बजे से खेले जाएंगे. आखिर में होने वाले 2 टेस्ट मुकाबले दोपहर 2 बजे से शुरू होंगे.
ये भी पढ़ें : IND vs SA : किसे मिला मौका, किसे कप्तानी? साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुनी टीम की 5 सबसे बड़ी बातें
भारत बनाम साउथ अफ्रीका फुल शेड्यूल
पहला टी20- 10 दिसंबर
दूसरा टी20- 12 दिसंबर
तीसरा टी20- 14 दिसंबर
पहला वनडे- 17 दिसंबर
दूसरा वनडे- 19 दिसंबर
तीसरा वनडे- 21 दिसंबर
पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर
दूसरा टेस्ट- 3-7 जनवरी
ये भी पढ़ें : IND vs SA : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, KL Rahul को मिली कप्तानी
ये भी पढ़ें : Rahul Dravid : 'मैंने कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया...' द्रविड़ ने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर दिया बड़ा बयान
Source : Sports Desk