IND vs SA : जोहान्सबर्ग में साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज कर ली है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 202 रनों का लक्ष्य तय किया था. मगर, जवाब में मेजबान टीम 95 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई और भारत ने 106 रन से बड़ी जीत अपने नाम की. इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है.
95 पर ऑलआउट हुई साउथ अफ्रीका टीम
भारत के दिए 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. डेविड मिलर ने अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी 35(25) रनों की खेली. इसके अलावा कप्तान एडेन मार्करम 25 और Donovan Ferreira 12(11) रन पर आउट हुए. इन 3 बल्लेबाजों के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका. हालांकि, इसका पूरा क्रेडिट भारतीय गेंदबाजों को जाता है. चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 3 ओवर भी नहीं फेंके और 5 विकेट चटका दिए. वहीं, रविंद्र जडेजा 2, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे. ये पहला मौका रहा, जब Kuldeep Yadav ने T20I क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लिए हैं.
An indeed Happy Birthday 🎂@imkuldeep18 records his first 5 wicket haul in T20Is 👏
Follow the match ▶️ https://t.co/NYt49KwF6j#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/ZqMZNbjlQv
— BCCI (@BCCI) December 14, 2023
साउथ अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 13.5 ओवर में 95 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई. नतीजन, टीम इंडिया ने इस मैच को 106 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया और 3 मैचों की टी-20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर खत्म किया.
भारत ने बनाया था 201/7 का स्कोर
साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को भले ही शुरुआत अच्छी नहीं मिली और 2 झटके जल्दी लगे. शुभमन गिल 12 और तिलक वर्मा तो गोल्डन डक पर ही आउट हो गए. हालांकि, फिर तीसरे विकेट के लिए यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव के बीच शतकीय साझेदारी हुई और दोनों ने मिलकर 112 रन जोड़े. तभी जायसवाल 60(41) रन पर पवेलियन लौट गए. रिंकू सिंह आज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 14(10) रन पर आउट हो गए. जितेश शर्मा 4, रविंद्र जडेजा 4 पर पवेलियन लौटे. भारतीय पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी पारी ने हर किसी का दिल जीता. उन्होंने 56 गेंदों पर 100 रन की कमाल की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके, 8 छक्के निकले और उनका स्ट्राइक रेट 178.57 का रहा.
Source : Sports Desk