सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया. तीसरा दिन भारत के नाम रहा. भारतीय टीम (Indian Team) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पर 146 रनों की बढ़त बना ली है. दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 197 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी करने आई. दूसरी पारी में भारत का एक विकेट गिर गया है. आखिरी ओवर में मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal) आउट हो गए. तीसरा दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा. आज कुल 18 विकेट गिरे.
आपको बता दें कि दिन के पहले सेशन में ही भारतीय टीम के 7 विकेट गिर गए थे. भारत की पहली पारी 327 रनों पर खत्म हुई थी. साउथ अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने 6 विकेट लिए. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: तीसरे दिन का खेल खत्म, अफ्रीका 146 रन पीछे
भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे दिन शानदार गेंदबाजी की. यही वजह है कि साउथ अफ्रीका की पहली पारी 197 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने 5 विकेट अपने नाम किया. शमी ने 16 ओवर की गेंदबाजी की 44 रन देकर 5 सफलता हांसिल की है. शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को एक विकेट मिला.