भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी और बुरी खबर सामने आई है. भारतीय टीम के हिटमैन रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं, इसलिए वे पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह इंडिया ए के कप्तान प्रियंक पांचाल को टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा रविवार को ही टीम इंडिया से जुड़ने पहुंचे थे. इसी दौरान शाम को वे प्रैक्टिस कर रहे थे, लेकिन इस बीच उनके खिंचाव आ गया. बाद में पता चला कि मामला गंभीर है और बीसीसीआई ने शाम को एक ट्विट के जरिए जानकारी दी है कि रोहित शर्मा पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. हालांकि रोहित शर्मा वन डे सीरीज में खेलेंगे या नहीं, ये अभी पक्का नहीं है, लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया और बीसीसीआई के सामने कुछ संकट जरूर खड़ा हो गया है.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 All Team Retention List : ये 5 खिलाड़ी रिटेन, कहीं टीमों को भारी न पड़ जाए
बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने जब भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया था, तब कप्तान तो विराट कोहली को ही रखा, लेकिन उप कप्तानी में बदलाव किया. पहले टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे हुआ करते थे, लेकिन इस सीरीज के लिए अजिंक्य रहाणे को टीम में तो रखा गया, लेकिन उप कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को दी गई थी. जाहिर है सीरीज से बाहर होने के बाद अब सेलेक्शन कमेटी को नया उपकप्तान भी चुनना होगा. क्या फिर से उपकप्तानी का जिम्मा अजिंक्या रहाणे को ही दी जाएगी या फिर केएल राहुल को ये काम मिलेगा. हो सकता है कि बीसीसीआई किसी नए और युवा खिलाड़ी को भी उपकप्तान बना सकती है. हालांकि टीम इंडिया को तीन दिन का क्वारंटीन पूरा करने के बाद 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरनी है. इसलिए जल्द ही नए उपकप्तान का भी ऐलान किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : IND vs SA Series : रोहित शर्मा ने नहीं लिया विराट कोहली का नाम, लेकिन कह दी ये बड़ी बात
इस बीच आपको बता दें कि रोहित शर्मा केवल टेस्ट सीरीज से ही बाहर हुए हैं, वे वन डे सीरीज में रहेंगे कि नहीं ये अभी पक्का नहीं है, जो टेस्ट सीरीज के बाद शुरू होगी. बड़ा सवाल ये भी है कि अगर रोहित शर्मा वन डे टीम में भी नहीं रहे और तब तक ठीक नहीं हो पाए तो फिर टीम का नया कप्तान कौन बनेगा. बीसीसीआई ने जिस दिन टेस्ट टीम का ऐलान किया था, उसी दिन साफ कर दिया था कि वन डे सीरीज के लिए टीम इंडिया के अगले कप्तान रोहित शर्मा होंगे. अब अगर कहीं रोहित शर्मा वन डे सीरीज में नहीं रहे तो फिर सेलेक्शन कमेटी को ये भी सोचना होगा कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा. क्या विराट कोहली को फिर से कप्तान बनाया जाएगा. या फिर किसी और को कप्तान बनाया जाएगा. हालांकि अभी यही माना जाना चाहिए कि वन डे सीरीज में देरी है और तब तक रोहित शर्मा ठीक हो जाएंगे और ये संकट नहीं होगा, लेकिन इतना तो पक्का है कि टेस्ट सीरीज के लिए किसी न किसी को उप कप्तान तो बनाना ही होगा. देखना होगा कि क्या फैसला किया जाता है.
Source : Pankaj Mishra