Advertisment

उमरान मलिक को करना पड़ेगा इंतजार, टीम इंडिया में नहीं मिलेगी जगह!

पहले मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान रफ्तार के बादशाह उमरान मलिक (Umran Malik) ने एक बार फिर अपनी रफ्तार से सबको चौंका दिया है.

author-image
Satyam Dubey
New Update
Umran Malik

Umran Malik ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेलेगी. इस सीरीज के लिए केएल राहुल (Kl Rahul) को टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन चोट की वजह से केएल राहुल पूरी सीरीज से बाहर हो गए. जिसके बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को नए कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. मुकाबले से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान रफ्तार के बादशाह उमरान मलिक (Umran Malik) ने एक बार फिर अपनी रफ्तार से सबको चौंका दिया है. 

आपको बता दें कि उमरान मलिक (Umran Malik) ने प्रैक्टिस के दौरान 163.7 किलो मीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी. जिसके बाद से ही उमरान मलिक लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में उमरान मलिक ने अपनी धारदार गेंदबाजी बड़े से बड़े बल्लेबाजों को पस्त कर दिय़ा था. उम्मीद की जा रही थी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 (T20 Match) मैच में उमरान मलिक को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. लेकिन कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बयान से संस्पेंस खड़ा हो गया है. 

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) से प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमरान मलिक को लेकर एक सवाल पूछा गया, जिसके जवाब में राहुल द्रविड़ ने कहा कि हमें हकीकत को समझने की जरूरत है. हमारी इंडियन स्क्वॉड काफी बड़ी है, ऐसे में यह संभव नहीं है कि सभी को प्लेइंग-11 में मौका दिया जा सके.

यह भी पढ़ें: एक टॉक शो में मिताली ने खोला राज, बताया था ऐसा चाहिए लड़का

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उमरान मलिक (Umran Malik) को लेकर आगे कहा कि बिल्कुल, वह सीख रहा है. यह युवा है और बेहतर इम्प्रूव करता जा रहा है. वह जितना ज्यादा खेलेगा, उसके लिए उतना ही बेहतर होगा. हमारी टीम में ऐसे शानदार गेंदबाजों का मिश्रण देखकर खुशी होती है. हमें देखना होगा कि हम उसे कितने मैचों में मौका दे सकते हैं. हमें हकीकत को समझने की जररूत है. हमारे पास बहुत बड़ी इंडियन स्क्वॉड है. ऐसे में हर किसी को प्लेइंग-11 में मौका मिले, यह संभव नहीं है.

Rishabh Pant india-vs-south-africa ind-vs-sa IND vs SA T20 Series umran malik ind vs sa t20 match
Advertisment
Advertisment