IND vs SA ODI Series : टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा अब अपने दूसरे पड़ाव पर है. टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब बारी वन डे सीरीज की है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा. इस वन डे सीरीज के लिए वैसे तो रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था, लेकिन चोट के कारण रोहित शर्मा पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए थे, इसलिए अब केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. वहीं टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे. भारतीय टीम ने अब तक दक्षिण अफ्रीका में उसी की जमीन पर दक्षिण अफ्रीका को केवल एक ही सीरीज में हराया है. वो भी विराट कोहली की ही कप्तानी में.
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को भी पीछे छोड़ेगा ये खिलाड़ी!
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक जो वन डे सीरीज खेली गई हैं, उसमें सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने ही बनाए हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साल 2018 की वन डे सीरीज में 558 रन बना दिए थे, जो अभी तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है. इससे पहले साल 2015 की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 358 रन बनाए थे. भारत के ही अगर दूसरे किसी बल्लेबाज की बात करें तो शिखर धवन ने साल 2015 की वन डे सीरीज में 323 रन बनाए थे, जो अब तक का सबसे ज्यादा हैं. अब इस सीरीज में विराट कोहली भी खेल रहे हैं और शिखर धवन भी. विराट कोहली ने साल 2018 की सीरीज में छह मैचों में एक अर्धशतक और तीन शतक लगाए थे. विराट कोहली ने 186 की औसत और 99 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. उस सीरीज में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 160 रन नाबाद था. हालांकि तब विराट कोहली बतौर कप्तान खेल रहे थे, लेकिन अब वे केवल खिलाड़ी होंगे. देखना होगा कि क्या विराट कोहली अपना वही प्रदर्शन दोहरा पाते हैं या नहीं. या फिर कोई दूसरा बल्लेबाज उनके करीब जाने की कोशिश कर सकता है या नहीं. हालांकि इस सीरीज में केवल तीन ही मैच खेले जाने हैं.
Source : Sports Desk