Advertisment

IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका ने जीता टॉस, गेंदबाजी करने का किया फैसला

IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका ने जीता टॉस, गेंदबाजी करना का किया फैसला

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
dasoon sanaka rohit sharma 31

IND vs SL( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs Sri Lanka 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम (Barsapara Cricket Stadium) में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत की प्लेइंग-11 में सूर्याकुमार यादव को शामिल नहीं किया गया है. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli), केएल राहुल, मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है. श्रेयस अय्यर को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. वहीं स्पिनर में युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को मौका मिला है. 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: 'भूखे मर रहे लोगों को मैच देखने की जरूरत नहीं', केरल खेल मंत्री का विवादित बयान

रोहित-गिल करेंगे ओपनिंग

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे. रोहित शर्मा मुकाबले से एक दिन पहले अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ कर साफ कर दिया था. तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेलेंगे. ईशान किशन, कुलदीप यादव को मौका नहीं मिला है. 

सूर्या की जगह श्रेयस को मौका

टी20 फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की जगह इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को प्लेइंग-11 में मौका मिला है. अय्यर का पिछले साल वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा था. उन्होंने 15 पारियों में 55.69 की औसत से 724 रन बनाए थे. वहीं सूर्याकुमार यादव का वनडे फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं रहा है. सूर्या ने पिछले साल 16 मैचों में सिर्फ 384 रन बनाया है. यही वजह से कि श्रेयस को वनडे में ज्यादा मौके दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: WTC Final: श्रीलंका बनेगी टीम इंडिया की राह का रोड़ा? दो सीरीज तय करेगी कौन खेलेगा फाइनल

भारत और श्रीलंका की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

श्रीलंकाई टीम की प्लेइंग इलेवन - पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), चमका करुणारत्ने, वानिंदु हसरंगा, डी वेलालेज, के राजिथा, दिलशान मदुशंका.

jasprit bumrah भारत बनाम श्रीलंका India VS Sri Lanka IND VS SL LIVE SCORE rohit sharma ind vs sl virat kohli ind vs sl india vs sri lanka 1st odi Ind vs SL Live Streaming team india playing-11 1st odi hardik pandya ind vs sl suryakumar yadav ind vs sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment