श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने कहा है कि टीम को होल्कर स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अपने मुख्य गेंदबाज इसुरु उदाना की कमी खली. उदाना वार्मअप के दौरान चोटिल होने के कारण मैच नहीं खेल पाए.
ये भी पढ़ें- IND vs SL: श्रीलंका की कमर तोड़ने के बाद नवदीप सैनी ने कही ये बड़ी बात
मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में मलिंगा ने कहा, "उदाना हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और वह इस प्रारूप में काफी अनुभव भी रखते हैं. हम जब गेंदबाजी करने आ रहे थे उससे पहले वो चोटिल हो गए. वह अब चोट से उबर रहे हैं. हमें साथ ही युवाओं को मौका देने की जरूरत है."
ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings: ताजा रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों को नुकसान, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने मारी बाजी
उन्होंने कहा, "हमने 25-30 रन कम बनाए. हमारी कोशिश लाइन-लैंथ में निरंतरता रखते हुए गेंदबाजी करने की थी. गेंदबाजों ने अच्छा किया इसीलिए मैच 18वें ओवर तक गया." भारत ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया.
Source : IANS