Sanju Samson India Vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव हुआ है. टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन चोटिल होने की वजह से श्रीलंका के खिलाफ बचे दो टी20 मुकाबले से बाहर हो गए हैं. संजू सैमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. आईपीएल (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का पहली बार टीम इंडिया में चयन हुआ है.
बीसीसीआई (BCCI) ने बयान जारी कर संजू सैमसन से सीरीज से बाहर होने की जानकारी दी है. श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में फील्डिंग के दौरान संजू सैमसन चोटिल हो गए थे. संजू के घुटने में चोट आई है इसलिए वह टीम के साथ पुणे रवाना भी नहीं हुए. दूसरा टी20 मुकाबला गुरुवार 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. इसके पहले ही टीम इंडिया में यह बदलाव हुआ है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 से पहले सनराइजर्स के लिए खुशखबरी, SRH का चैंपियन बनना तय!
29 साल के जितेश शर्मा महाराष्ट्र से आते हैं और वह रणजी ट्रॉफी में विदर्भ की ओर से खेलते हैं. जितेश शर्मा ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था जिसका अब उन्हें इनाम मिला है. इस टूर्नामेंट में जितेश शर्मा ने कई महत्वपूर्ण पारियां खेली. टूर्नामेंट में जितेश शर्मा ने 175 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए. इससे पहले पंजाब किंग्स की ओर से 12 मुकाबले खेलते हुए जितेश शर्मा ने 29 के औसत और 162 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: फैंस ने AskSRK में पंत को लेकर पूछा सवाल, शाहरुख खान ने दिया दिल छूने वाला जवाब
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
भारत-श्रीलंका टी-20 सीरीज
पहला टी-20: भारत 2 रनों से जीता
दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट
HIGHLIGHTS
- 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा दूसरा टी20 मैच
- संजू के रिप्लेसमेंट के तौर पर जितेश शर्मा टीम इंडिया में शामिल
- जितेश शर्मा का पहला बाहर हुआ है टीम इंडिया में चयन