Virat Kohli ODI Record IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने अपना 74वां इंटरनेशनल और 46वां वनडे सेंचुरी जड़ दिया है. उन्होंने इस मैच में 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने इस पारी में कुल 10 चौके और एक छक्का जड़ा. इस दौरान उनका 117.65 का स्ट्राइक रेट रहा. इस मुकाबले में कोहली मैदान पर आते ही आक्रामक और पूरे फॉर्म में दिखाई दिए. यह इस सीरीज और साल 2023 में कोहली के बल्ले से निकला दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में शतक लगाया था.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 ही नहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी नहीं खेल पाएंगे Rishabh Pant!
कोहली और पहुंचे सचिन के रिकॉर्ड के करीब
विराट कोहली अपने इस शतक के साथ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के वर्ल्ड रिकॉर्ड के और करीब पहुंच गए हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में कुल 49 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं. अब कोहली ने अपना 46वां वनडे शतक जड़ दिया है. कोहली अब सचिन के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के सिर्फ 4 वनडे शतक दूर हैं. इस साल भारत एशिया कप (Asia Cup 2023) और वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) भी खेलेगा. बता दें कि एशिया कप इस बार 50 ओवरों का खेला जाएगा. कोहली इस साल कई वनडे मुकाबले खेलेंगे. ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली 2023 में सचिन के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को आसानी से तोड़ देंगें.
श्रीलंका के खिलाफ इस मुकाबले में विराट कोहली ने 85 गेंदों पर अपना 46वां वनडे शतक पूरा किया. उन्होंने 110 गेंदों पर 166 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली. जिसमें 13 चौके और 8 छक्के शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: ODI के इस बड़े रिकॉर्ड को Rohit Sharma ने किया अपने नाम, Ab De Villiers को पछाड़ा