India vs Sri Lanka 3rd T20: भारत और श्रीलंका के बीच आज राजकोट (Rajkot) में तीन मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर सबकी निगाहें होंगी. सूर्या के पास राजकोट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है. रोहित शर्मा राजकोट में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं.
राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित ने इन मैदान पर अबतक तीन टी20 मुकाबले में 98 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव राजकोट आज अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने उतरेंगे. सूर्या के लिए रोहित शर्मा का यह रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होगा. इसके लिए उन्हें इस मुकाबले में 99 रन बनाने होंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ये हो सकती है दिल्ली की प्लेइंग 11, पंत कर सकते हैं कमाल
राजकोट में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें रोहित के बाद दूसरे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. कोहली ने दो मैचों में 94 रन बनाए हैं. वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) है युवराज ने एक मैच में 77 रन बनाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने दो मैचों में 73 रन बनाए हैं. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 74 रनों के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Injury Update: ऋषभ पंत की सर्जरी पर आई बड़ी अपडेट, जानें कैसी है उनकी हेल्थ
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ पहले और दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर फेल साबित हुआ था. टीम इंडिया के बल्लेबाज सस्ते में अपना विकेट गंवा बैठे थे. आज श्रीलंका के खिलाफ भारत का यह मुकाबला करो या मरो वाला है. अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को हारती है तो सीरीज भी गंवा देगी. ऐसे में आज टीम इंडिया के बल्लेबाजों को हर हाल में रन बनाने होंगे.