कोरोना वायरस के कारण पिछले करीब डेढ़ साल से दुनियाभर का क्रिकेट बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. अब भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली सीरीज में भी बड़ा बदलाव हो गया है. सीरीज का पहला वन डे मैच 13 जुलाई को खेला जाना था, लेकिन अब ये 17 जुलाई को होगा. दरअसल श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रॉड फ्लावर कोरोना पॉजिटिव आ गए थे. इसके बाद उन्हें क्वारंटीन में भेज दिया गया है. हालांकि सीरीज में कोई बहुत बड़ा बदलाव नहीं हुआ है, बस तारीखें कुछ आगे बढ़ा दी गई हैं. सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को होना था, जो अब 17 जुलाई यानी चार दिन बाद होगा. इसके बाद दूसरा मैच 19 जुलाई को होगा, तीसरा और आखिरी वन डे मैच 21 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद टी20 सीरीज भी खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच अब 24 जुलाई को होगा, दूसरा मैच 25 जुलाई और तीसरा मैच 25 जुलाई को होगा और इसी के साथ सीरीज का समापन हो जाएगा. और टीम इंडिया वापस भारत लौट आएगी. पहले के शेड्यूल के अनुसार सीरीज 13 जुलाई से शुरू होकर 25 जुलाई को खत्म हो रही थी, वहीं अब सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा और 27 जुलाई को सीरीज का आखिरी मैच हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : IND vs SL : एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं कुल्चा, कुलदीप- चहल
बदलाव के बाद इस तरह से हो जाएगा पूरी सीरीज का शेड्यूल
पहला वन डे मैच : 17 जुलाई
दूसरा वन डे मैच : 19 जुलाई
तीसरा वन डे मैच : 21 जुलाई
टी20 सीरीज
पहला मैच : 24 जुलाई
दूसरा मैच : 25 जुलाई
तीसरा मैच : 27 जुलाई
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल नहीं, जानिए क्या है अपडेट
भारतीय टीम इस प्रकार है : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशन किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के. गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरूण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया.
नेट गेंदबाज : इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह.
Source : Sports Desk