India vs Sri Lanka Hardik Pandya: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 3 जनवरी से शुरू हो रहा है. यह टी20 सीरीज हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम में होना है. हार्दिक पंड्या टी20 सीरीज से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे. तभी उनसे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बारे में सवाल किया गया. उन्होंने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट पर अपना बयान दिया है. हार्दिक ने इस हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पंत की जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है.
यह भी पढ़ें: IND vs SL T20: सीरीज का पहला मुकाबला कल, वानखेड़े स्टेडियम में ऐसा रहा है भारत का रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया का स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 30 दिसंबर को सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. वह दिल्ली से रुड़की अपने घर मां से मिलने जा रहे थे. रास्ते में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया. कार हादसे के बाद जलकर खाक हो गई. हालांकि इस हादसे में पंत बाल-बाल बचे. पंत का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
हार्दिक ने पंत के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण था. किसी का इस पर काबू नहीं है. टीम के तौर पर हमारा प्रेम और दुआएं उनके साथ हैं. हम उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करते हैं. वह टीम के लिए वह काफी जरूरी है. अब जैसा है वह सबको पता है. (पंत की गैरमौजूदगी) इससे कई लोगों को मौका मिल सकता है. मेरा मानना है कि अगर ऋषभ होते तो बड़ा अंतर होता वह इस तरह के खिलाड़ी हैं. अब वह नहीं हैं तो हम कुछ कर नहीं सकते. देखते हैं कि भविष्य में हमारे लिए क्या है और उसी हिसाब से हम आगे बढ़ेंगे.'
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से रोहित-कोहली समेत ये स्टार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, एक्शन मोड में BCCI