IND vs SL T20 Series Schedule : भारत और श्रीलंका के बीच चल रही टी20 सीरीज में बाधा पड़ गई है. सीरीज के दूसरे मैच से पहले बुरी खबर ये सामने आई है कि भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रूणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इसलिए आज होने वाला दूसरा मैच स्थगित कर दिय गया है. यानी अब आज का मैच नहीं होगा. सीरीज में भी बदलाव किया गया है. टी20 सीरीज का एक मैच अभी तक हो चुका है, जो टीम इंडियाा ने जीता है और सीरीज में बढ़त भी बना ली है.
यह भी पढ़ें : IND vs SL: भारतीय खिलाड़ी को हुआ कोरोना, आज नहीं होगा दूसरा टी20 मैच
टीम इंडिया ने इससे पहले वन डे सीरीज भी 2-1 से जीती थी. सीरीज के पहले दो मैच टीम इंडिया ने जीते थे और आखिरी मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टी20 सीरीज का पहला मैच भी भारतीय टीम ने जीत लिया था. आज दूसरा मैच खेला जाना था. मैच शाम आठ बजे से शुरू होना था और उससे पहले साढ़े सात बजे टॉस होना था, लेकिन उससे कुछ ही देर पहले पता चला कि भारतीय ऑलराउंडर क्रूणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके तुरंत बाद आज का मैच स्थगित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि क्रूणाल पांड्या आठ खिलाड़ियों के सम्पर्क में आए थे, उनका सबसे पहले कोविड टेस्ट होगा, उसके बाद अगर वे सब ठीक निकलते हैं तो दूसरा मैच 28 जुलाई को खेला जाएगा. वहीं सीरीज का तीसरा मैच 29 जुलाई को होगा और इसी के साथ सीरीज का समापन हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : रोहित-विराट से आशीष नेहरा ने की इस बल्लेबाज की तुलना, कही बड़ी बात
अब देखना होगा कि बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट क्या आती है. उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही क्रूणाल पांड्या ठीक हो जाएंगे और बाकी खिलाड़ियों की भी रिपोर्ट निगेटिव आए. हालांकि अब ये देखना होगा कि इस टीम के दो खिलाड़ी पृथ्वी शॉ और सूर्य कुमार यादव को इंग्लैंड जाना है, उस पर बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट क्या फैसला लेता है. इंग्लैंड में कुछ भारतीय खिलाड़ी घायल हो गए हैं, उनकी जगह ये खिलाड़ी इंग्लैंड जाने वाले हैं. देखना होगा कि इसको लेकर क्या कुछ अपडेट आता है.
HIGHLIGHTS
- क्रूणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव आने से आज का मैच नहीं होगा
- तीन टी20 मैचों की सीरीज में एक मैच जीतकर टीम इंडिया है आगे
- दूसरा मैच 28 और तीसरा मैच 29 जुलाई को होने की है पूरी संभावना
Source : Sports Desk