IND vs SL : राहुल द्रविड़ के साथ दिलीप और पारस भी जाएंगे श्रीलंका 

एक तरफ टीम इंडिया विराट कोहली की कप्‍तानी में न्‍यूजीलैंड के साथ आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयारी कर रही है, वहीं श्रीलंका दौरे की भी तैयारी जारी है. श्रीलंका दौरे पर दूसरी टीम इंडिया जाएगी, जिसके कप्‍तान शिखर धवन होंगे.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
rahul dravid2

rahul dravid2 ( Photo Credit : File)

Advertisment

एक तरफ टीम इंडिया विराट कोहली की कप्‍तानी में न्‍यूजीलैंड के साथ आईसीसी विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए तैयारी कर रही है, वहीं श्रीलंका दौरे की भी तैयारी जारी है. श्रीलंका दौरे पर दूसरी टीम इंडिया जाएगी, जिसके कप्‍तान शिखर धवन होंगे और उपकप्‍तान भुवनेश्‍वर कुमार को बनाया गया है. इस टीम के कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ श्रीलंका दौरे पर जा सकते हैं, ये लगभग पक्‍का हो गया है. इस बीच खबर ये भी है कि टी. दिलीप और पारस म्हाम्ब्रे मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ कोचिंग स्टाफ के सदस्य के तौर पर श्रीलंका दौरे पर जाएंगे. 

यह भी पढ़ें : IPL 2021 की तैयारी में जुटे CSK के कप्‍तान एमएस धोनी, घोड़े के साथ लगाई रेस

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर राहुल द्रविड़ मुख्य कोच होंगे जबकि दिलीप फील्डिंग और पारस गेंदबाजी कोच के रूप में दौरे पर टीम के साथ जाएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई) ने हाल ही में इस दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी जिसमें शिखर धवन को कप्तान बनाया था. भारत और श्रीलंका के बीच 13 से 25 जुलाई तक तीन वनडे और तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. राहुल द्रविड़ और पारस के होने की उम्मीद थी लेकिन दिलीप का सहायक स्टाफ में होना थोड़ा आश्चर्यचकित रहा. दिलीप इससे पहले इंडिया ए के साथ जुड़े थे.

यह भी पढ़ें : IND vs SL : टीम इंडिया 15 दिन तक क्वारंटीन में रहेगी, जानिए पूरा शेड्यूल 

इस दौरे पर जाने वाली 20 सदस्यीय टीम पांच नेट गेंदबाजों के साथ सोमवार से मुंबई में क्वारंटीन में रहेगी और उम्मीद है कि टीम 27 जून को श्रीलंका के लिए रवाना होगी. श्रीलंका क्रिकेट के सूत्र के अनुसार टीम श्रीलंका पहुंचने पर तीन दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद अभ्यास कर सकती है. टीम के लिए कोई अभ्यास मैच का कार्यक्रम तय नहीं किया गया है, लेकिन बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट ने कोलंबो में इंट्रा स्कावयड मैच की व्यवस्था की है. इस सीरीज के सभी छह मुकाबले कोलंबे के आर प्रेमादास इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

ये रहा श्रीलंका सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला वन डे : 13 जुलाई
दूसरा वन डे :  16 जुलाई 
तीसरा वन डे : 18 जुलाई 

पहला टी20 मैच : 21 जुलाई 
दूसरा टी20 मैच : 23 जुलाई 
तीसरा टी20 मैच :25 जुलाई 

Source : IANS/News Nation Bureau

Rahul Dravid ind-vs-sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment