IND vs SL Dream11 Prediction: श्रीलंका के साथ खेली जा रही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज यानि मंगलवार को खेला जाएगा, जहां सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास लंकाई टीम को क्लीन स्वीप करने का मौका होगा. वहीं, मेजबान टीम आखिरी मैच में सम्मान की लड़ाई लड़ने मैदान पर उतरेगी. यदि आप इस मैच के लिए बेस्ट ड्रीम इलेवन चुनना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते हैं कि आप किस खिलाड़ी को कप्तान और उपकप्तान बना सकते हैं.
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला पल्लेकेले में ही खेला जाएगा. इस मैच के लिए यदि आप अपनी ड्रीम 11 टीम के कप्तान के विकल्प के बारे में सोच रहे हैं, तो आप यशस्वी जायसवाल को ये जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. इस युवा खिलाड़ी ने इस सीरीज में अब तक अच्छा खेल दिखाया है. ऐसे में उम्मीद है कि वह आखिरी मैच में भी खूब रन बनाएंगे. वहीं, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को आप उपकप्तान के रूप में चुन सकते हैं.
आपको बता दें, पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों ने खूब धूम मचाई है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे. वहीं, दूसरे मैच में लंकाई टीम ने 161 का स्कोर बनाया था.
ऐसे चुन सकते हैं भारत-श्रीलंका तीसरे टी-20 मैच के लिए ड्रीम11 टीम (Dream11 Team For IND vs SL 3rd T20I)
विकेटकीपर: कुसल मेंडिस, ऋषभ पंत, कुसल परेरा
बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल, पथुम निसांका
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, वानिंदु हसरंगा
गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मथीशा पथिराना
कप्तान: यशस्वी जायसवाल
उपकप्तान: सूर्यकुमार यादव
श्रीलंका क्रिकेट टीम: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, कामिंडु मेंडिस, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, रमेश मेंडिस, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, असिथा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दिनेश चांडीमल, डुनिथ वेललागे, चामिंडु विक्रमसिंघे , दिलशान मदुशंका
भारतीय क्रिकेट टीम : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शुभमन गिल
ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Day-4 Schedule: मनु भाकर और सरबजोत से मेडल की उम्मीद, ऐसा है आज भारत का शेड्यूल