Hardik Pandya: भारतीय टीम को जुलाई महीने के आखिर में श्रीलंका दौरे पर जाना है. जहां, भारत और श्रीलंका के बीच 3-3 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए आज यानि 16 जुलाई को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. हर किसी के मन में सवाल है कि रोहित शर्मा तो टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, तो अब इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा? इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से सामने आया है कि हार्दिक ही टी-20 टीम के कप्तान होंगे...
हार्दिक बन सकते हैं टी-20 टीम के कप्तान
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद ही रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. टूर्नामेंट के बाद भारत ने जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली, जिसमें शुभमन गिल को कप्तानी मिली, क्योंकि हार्दिक सहित लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. मगर, अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि अपकमिंग श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ही होंगे.
यदि इस सीरीज में हार्दिक को कप्तान बनाया जाता है, तो ये तय हो जाएगा कि बीसीसीआई सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए हार्दिक को ही नियमित कप्तान नियुक्त कर रही है. साथ ही खबरों की मानें, तो हार्दिक टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद लौट सकते हैं, उन्होंने बीसीसीआई से वनडे सीरीज से आराम देने के लिए कहा है.
Hardik Pandya के कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के कैप्टेंसी करियर की शुरुआत आईपीएल 2022 से हुई. उन्होंने अब तक कुल 45 आईपीएल मैचों में टीम की कप्तानी की है, जिसमें 26 मैच जिताए हैं और 19 मैचों में हार का सामना किया है. हार्दिक गुजरात टायटंस को आईपीएल ट्रॉफी भी जिता चुके हैं.
हार्दिक पांड्या ने अब तक 3 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें 2 मैचों में जीत दर्ज की है और 1 में हार का सामना किया है. वहीं हार्दिक के पास टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी का अनुभव है. वह 16 T20I मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हैं, जिसमें 10 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 5 में जीत दर्ज की है. जबकि एक मैच टाई रहा है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा से पहले भारत के लिए गोल्ड जीत चुका है ये एथलीट, आज नाम भी नहीं किसी को याद!
Source : Sports Desk