IND vs SL: भारतीय खिलाड़ी को हुआ कोरोना, आज नहीं होगा दूसरा टी20 मैच

भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के बीच से एक बुरी खबर सामने आ रही है. पता चला है कि एक भारतीय खिलाड़ी को कोरोना हो गया है. हालांकि अभी तक खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
SLvsIND

SLvsIND ( Photo Credit : BCCI Twitter)

Advertisment

भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन टी20 मैचों की सीरीज के बीच से एक बुरी खबर सामने आ रही है. पता चला है कि एक भारतीय खिलाड़ी को कोरोना हो गया है. हालांकि अभी तक खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन बड़ी बात ये है कि आज होने वाला दूसरा टी20 मैच फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. अब ये मैच बाद में खेला जाएगा. जिस खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उसे क्वारंटीन में भेज दिया गया है. वहीं बाकी खिलाड़ी भी सचेत हो गए हैं. दूसरे मैच से पहले ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत श्रीलंका के बीच होने वाला दूसरा मैच स्थगित कर दिया गया है. एक भारतीय खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ गया है. वहीं इनसाइड स्पोर्ट्स की मानें तो जिस खिलाड़ी को कोरोना हुआ है, उसका नाम क्रूणाल पांड्या बताया जा रहा है.

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज होना था. पहला मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की लीड ले चुकी है. आज टीम इंडिया की कोशिश होती कि वन डे सीरीज की तरह इस पर भी कब्जा किया जाए. वहीं श्रीलंका की टीम चाह रही होगी कि ये मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाया जाए, ताकि आखिरी मैच में ही सीरीज का फैसला हो. मैच शाम को आठ बजे शुरू होना था, लेकिन इससे पहले ही एक बुरी खबर सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि अब दूसरा मैच 28 जुलाई को  खेला जाएगा, हालांकि भी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. 

इस बीच बताया जा रहा है कि क्रूणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बाकी सभी खिलाड़ियों की अब जांच होगी, और अगर कोई और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया जाता है तो दूसरा मैच अब बुधवार को खेला जाएगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 29 जुलाई को होना था. अगर दूसरा मैच 28 जुलाई को होगा तो तीसरा मैच भी आगे किया जा सकता है. देखना होगा कि बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड मिलकर इस पर क्या कुछ फैसला करते हैं. 

Source : Sports Desk

ind-vs-sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment