Jasprit Bumrah India vs Sri Lanka: श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाले वनडे सीरीज से ठीक एक दिन पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है. चोट से वापसी कर रहे टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया तब उसमें बुमराह को शामिल नहीं किया गया था. लेकिन बाद में उन्हें वनडे सीरीज के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया. लेकिन अब बुमराह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. सीरीज के पहले मुकाबले के लिए जसप्रीत बुमराह बाकी खिलाड़ियों के साथ गुवाहाटी नहीं पहुंचे हैं.
यह भी पढ़ें: WTC Final: श्रीलंका बनेगी टीम इंडिया की राह का रोड़ा? दो सीरीज तय करेगी कौन खेलेगा फाइनल
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मुकाबला गुवाहाटी में 10 जनवरी को खेला जाना है. इस वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 3 जनवरी को टीम के स्क्वाड में बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह को शामिल किया था. ऐसा माना जा रहा था कि बुमराह पूरी तरह फिट हैं और वह मैदान में वापसी को लेकर तैयार हैं. लेकिन इस साल के अंत में होने वाले वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है. बुमराह टीम के एक अहम प्लेयर हैं. यही वजह है कि बीसीसीआई ने उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से बाहर होने पर Rishabh Pant को नहीं मिलेगी पूरी सैलरी? जानें क्या है BCCI का नियम
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का शेड्यूल
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी को गुवाहाटी में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता में और तीसरा मुकाबले 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. सभी वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा.
HIGHLIGHTS
- 10 जनवरी से शुरू होगा भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज
- गुवाहाटी में खेला जाएगा पहला वनडे
- रोहित शर्मा, विराट कोहली की वनडे सीरीज में वापसी