IND vs SL LIVE Update : भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं. श्रीलंका को अब ये मैच जीतने के लिए 133 रन बनाने होंगे. सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया जीत चुकी है. अगर भारत इस मैच को भी जीत लेता है तो सीरीज पर कब्जा हो जाएगा. वहीं श्रीलंका अगर भारत की ओर से दिए गए लक्ष्य को हासिल कर लेता है तो सीरीज बराबरी पर आ जाएगी. टीम इंडिया आज के मैच में कई बड़े खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी के साथ मैदान में उतरी है. भारत की ओर से आज के मैच में चार डेब्यू हुए हैं. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IND vs SL : टीम इंडिया में भारी बदलाव, जानिए पूरी Playing XI
पृथ्वी शॉ की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया की ओर से आज के मैच में कप्तान शिखर धवन के साथ रितुराज गायकवाड़ पारी की शुरुआत करने आए. दोनों मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी. हालांकि दोनों मिलकर टीम का स्कोर 50 के पार नहीं पहुंचा पाए. जब टीम का स्कोर 49 रन था, तभी रितुराज गायकवाड 21 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने ये रन 18 गेंद पर बनाए और एक चौका मारा. तीसरे नंबर पर देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी के लिए आए. दोनों स्कोर को 81 रन तक लेकर गए, लेकिन शिखर धवन 40 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और संजू सैमसन ने पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि पिच स्पिनर्स की मददगार थी, इसलिए 100 रन पूरे होने से ठीक पहले देवदत्त पडिक्कल भी आउट होकर पवेलियन लौट गए. इसके कुछ ही देर बाद संजू सैमसन भी आउट हो गए. आखिरी ओवर में नितीश राणा भी आउट होकर पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें : IND vs SL 2nd T20i LIVE मैच कितने बजे से कहां देखें, जानिए यहां
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला मंगलवार को खेला जाना था लेकिन मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की वजह से इस मैच को एक दिन के लिए स्थगित किया गया. भारत ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को हराकर 1-0 की बढ़त बनाई थी और अब उसकी नजरें सीरीज पर कब्जा करने की होगी.
भारत : शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडीकल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया और वरूण चक्रवर्ती.
श्रीलंका : अविष्का फर्नाडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका (कप्तान), रमेश मेंडिस, वनिंदु हसारंगा, चमीका करूणारत्ने, इसुरु उदाना, अकीला धनंजय और दुशमंता चमीरा.
Source : Sports Desk