IND vs SL Live : भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलंबो में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तहलका मचा दिया है. उन्होंने अपने एक ओवर में 4 विकेट लेकर धमाल मचा दिया है. इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही. जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में कुसल परेरा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. कुसल परेरा जीरो पर आउट हुए.
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज ने पारी का चौथा ओवर दिया. उन्होंने इस ओवर में 4 विकेट लेकर धमाल मचा दिया. उन्होंने पहली ही गेंद पर पथुम निसंका को पवेलियन का रास्ता दिखाया. निसंका 4 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सिराज का दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं आया. इसके बाद तीसरे गेंद पर सिराज ने समरविक्रमा को चलता किया. वह भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.
यह भी पढ़ें: Axar Patel : वर्ल्ड कप में बढ़ सकती है टीम इंडिया की मुश्किलें, अक्षर पटेल हो सकते हैं बाहर
इसके बाद मोहम्मद सिराज ने चौथी गेंद पर श्रीलंका असलंका को पवेलियन का रास्ता दिखाया. असलंका भी बिना खाता खोले चलते बने. इसके बाद पांचवी गेंद पर एक चौका आया. फिर छठी गेंद पर सिराज ने डीसिल्वा को अपना शिकार बनाया. डीसिल्वा 4 रन बनाकर आउट हुए.
W 0 W W 4 W
— ICC (@ICC) September 17, 2023
What a crazy over by Mohammed Siraj 🤯
India are on top in the #AsiaCup2023 Final!
📝: https://t.co/iP9YDGKRjo pic.twitter.com/PiOcgjNjFN
सिराज ने वनडे में पहली बार लिए पांच विकेट
श्रीलंका के खिलाफ Asia Cup 2023 Final मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने तहलका मचा दिया. वनडे क्रिकेट में पहली बार सिराज ने पांच विकेट हॉल लिया. फाइनल में सिराज पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा और दसुन शनाका को अपना शिकार बनाया. सिराज ने इस मैच में अपने 7 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 6 विकेट लिए हैं.