IND vs SL Rain Update : इतने बजे शुरू होगा मैच, जानिए कितने ओवर हुए कम 

काफी तेज बारिश होने के बाद अब रुक गई है, लेकिन मैदान पर काफी पानी भर गया था, उसे सुखाने और हटाने का काम किया जा रहा है. अगर अब दोबार बारिश नहीं हुई तो जल्‍द ही मैच शुरू हो सकता है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
ind vs sl series

ind vs sl series ( Photo Credit : File)

Advertisment

IND vs SL Rain Update : भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा तीन वन डे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच कोलंबो में हो रहा है. इस बीच बारिश आ गई और मैच रोक देना पड़ा है. जब बारिश ने मैच में खलल डाला उस वक्‍त तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. इस वक्‍त मनीष पांडे और सूर्य कुमार यादव क्रीज पर टिके हुए हैं. इस बीच अच्‍छी खबर ये आ रही है कि बारिश रुक गई है और मैच शुरू होने जा रहा है. पता चला है कि मैच भारतीय समय के अनुसार साढ़े छह बजे से शुरू होगा और बारिश के कारण दोनों टीमों के ओवर में तीन ओवर कम कर दिए गए हैं. यानी दोनों टीमें 47-47 ओवर का मैच खेलेंगी. कुल मिलाकर छह ओवर कम कर दिए गए हैं. 

यह भी पढ़ें : IND vs SL : बारिश ने रोका मैच, जानिए अब कब शुरू होने की संभावना 

अब तक कप्‍तान शिखर धवन, पृथ्‍वी शॉ और संजू सैमसन आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. आज टीम की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही. भले कप्‍तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला कर लिया हो, लेकिन वे खुद ज्‍यादा रन नहीं बना सके. शिखर धवन ने 11 गेंद पर 13 रन की पारी खेली और आउट हो गए. उस वक्‍त टीम का स्‍कोर 28 रन ही था. इसके बाद नंबर तीन पर संजू सैमसन बल्‍लेबाजी के लिए आए, जो आज ही अपना वन डे डेब्‍यू कर रहे थे. पृथ्‍वी शॉ और संजू सैमसन ने टीम का स्‍कोर आगे बढ़ाया. दोनों भारत का स्‍कोर 100 रन के पार तक ले गए. जब टीम का स्‍कोर 102 रन था और पृथ्‍वी शॉ अपने अर्धशतक के करीब थे, तभी वे 49 रन के स्‍कोर पर आउट हो गए. चौथे नंबर पर मनीष पांडे बल्‍लेबाजी के लिए आए. लेकिन दूसरे छोर पर संजू सैमसन भी अपने अर्धशतक के करीब पहुंचे, लेकिन वे भी उसे पूरा नहीं कर पाए और 46 रन बनाकर आउट हो गए. इससे 118 पर टीम का तीसरा विकेट भी गिर गया. इस वक्‍त मनीष पांडे 10 और सूर्य कुमार यादव 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस बीच बारिश आ गई और मैच रोक दिया गया. 

यह भी पढ़ें : IND vs SL  : 1980 के बाद पहली बार एक साथ 5 डेब्‍यू, जानिए तब और अब की टीम

काफी तेज बारिश होने के बाद अब रुक गई है, लेकिन मैदान पर काफी पानी भर गया था, उसे सुखाने और हटाने का काम किया जा रहा है. अगर अब दोबार बारिश नहीं हुई तो जल्‍द ही मैच शुरू हो सकता है. इससे पहले टीम इंडिया के कप्‍तान शिखर धवन ने टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. आज के मैच में टीम इंडिया में 6 बदलाव किए गए हैं और टीम में कुल 5 खिलाड़ी अपना वन डे इंटरनेशनल डेब्‍यू करने जा रहे हैं. संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, के गौतम और राहुल चाहर आज का मैच खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वहीं श्रीलंका ने भी आज के मैच में कुल तीन बदलाव अपनी टीम में किए हैं. टीम इंडिया में पहली बार इतने सारे खिलाड़ी एक साथ डेब्‍यू कर रहे हैं. देखना होगा कि ये खिलाड़ी किस तरह का प्रदर्शन आज के मैच में करते हैं. 

यह भी पढ़ें : IND vs SL Playing XI : टीम इंडिया में 6 बदलाव, 5 खिलाड़ी कर रहे हैं डेब्‍यू 

भारत श्रीलंका के बीच जो भी वन डे सीरीज खेली गई हैं, उसमें से अब से पहले केवल एक ही बार ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया ने सीरीज के सारे मैच जीतकर श्रीलंका का सफाया किया हो, एक बार फिर भारत के पास ऐसा ही मौका है. साल 2017 में टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया था. उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली थे. सीरीज में पांच वन डे मैच खेले गए थे. टीम इंडिया ने पांच के पांच मैच जीते और श्रीलंका को एक भी मैच जीतने का मौका नहीं दिया. ऐसा पहली बार हुआ था. अब शिखर धवन के पास फिर ऐसा ही मौका है. अगर आखिरी वन डे टीम इंडिया जीत जाती है तो फिर वे विराट कोहली के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे. 

भारत की प्‍लेइंग इलेवन : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, हार्दिक पंड्या,  के गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन साकरिया.

श्रीलंका की प्‍लेइंग इलेवन : अविष्का फर्नांडो,  मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजापक्षा, धनंजय डीसिल्वा, चरित असलंका, दसून शनका (कप्तान), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ना, दुश्मांता चमीरा, अकिला धनंजय, प्रविण जयाविक्रमा

Source : Sports Desk

ind-vs-sl
Advertisment
Advertisment
Advertisment