Advertisment

IND vs SL : संजू सैमसन ने अपने डेब्‍यू वन डे में बना दिया कीर्तिमान, जानिए क्‍या 

Saju Samson ODI Debut : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज खेल जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मैच में छह बदलाव किए हैं.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
sanju samson

Sanju samson ( Photo Credit : sanju samson instagram)

Advertisment

Saju Samson ODI Debut : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज खेल जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मैच में छह बदलाव किए हैं. बड़ी बात ये है कि मैच में पांच ऐसे खिलाड़ियों को मौका मिला, जो वन डे में अपना डेब्‍यू कर रहे हैं. इसमें एक खिलाड़ी विकेट कीपर बल्‍लेबाज संजू सैमसन भी हैं. संजू सैमसन ने आज टीम इंडिया के लिए अपना पहला वन डे मैच खेला. इस मैच में खेलने के साथ ही संजू सैमसन ने एक नया कीर्तिमान भी बना दिया है. संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू करने के 2196 दिनों के बाद वन डे डेब्‍यू किया. इस मामले में विश्‍व में सबसे बड़े रिकॉर्ड की बात करें तो ये वेस्‍टइंडीज के एनक्रूमा बोनर के नाम हैं, जिन्‍होंने 3407 दिन बाद डेब्‍यू किया था. 

यह भी पढ़ें : IND vs ENG Test Series: विराट कोहली की मदद के लिए इंग्‍लैंड जा सकते हैं ये खिलाड़ी 

विकेट कीपर बल्‍लेबाज संजू सैमसन पिछले कई साल से टी20 खेल रहे हैं और आईपीएल भी खेल रहे हैं. वे आईपीएल टीम राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान भी हैं. उन्‍होंने भारत के लिए अपना पहला टी20 मैच 19 जुलाई 2015 में खेला था. और आज यानी 23 जुलाई 2021 को वन डे डेब्‍यू किया. इस तरह से देखें तो उन्‍होंने छह साल चार महीने के बाद वन डे डेब्‍यू किया. अब वे भारत की ओर से टी20 डेब्‍यू करने के बाद सबसे लंबे समय बाद वन डे डेब्‍यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड क्रूणाल पांड्या के नाम था. उन्‍हें टी20 के दो साल 139 दिन बाद वन डे डेब्‍यू करने का मौका मिला था. संजू सैमसन ने अपनी इस पहली वन डे पारी में 46 रन की पारी खेली. हालांकि वे अपने पहले ही वन डे में अर्धशतक पूरा करने से चूक गए. उन्‍होंने 46 रन बनाने के लिए 46 ही गेंद खेली. इस दौरान पांच चौके और एक छक्‍का मारा. इसके बाद वे आउट हो गए. आज के मैच में टीम इंडिया में 6 बदलाव किए गए हैं और टीम में कुल 5 खिलाड़ी अपना वन डे इंटरनेशनल डेब्‍यू कर रहे हैं. संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन सकारिया, के गौतम और राहुल चाहर आज का मैच खेलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं श्रीलंका ने भी आज के मैच में कुल तीन बदलाव अपनी टीम में किए हैं. टीम इंडिया में पहली बार इतने सारे खिलाड़ी एक साथ डेब्‍यू कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : IND vs SL  : 1980 के बाद पहली बार एक साथ 5 डेब्‍यू, जानिए तब और अब की टीम

भारत की प्‍लेइंग इलेवन : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, हार्दिक पंड्या,  के गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन साकरिया.

श्रीलंका की प्‍लेइंग इलेवन : अविष्का फर्नांडो,  मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजापक्षा, धनंजय डीसिल्वा, चरित असलंका, दसून शनका (कप्तान), रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ना, दुश्मांता चमीरा, अकिला धनंजय, प्रविण जयाविक्रमा

Source : Sports Desk

ind-vs-sl saju-samson
Advertisment
Advertisment