टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा क्यों है जरूरी, जानिए इसका कारण 

भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है, इसके बावजूद बीसीसीआई ने टीम को श्रीलंका दौरे पर भेजने का फैसला किया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
Team India

Team India ( Photo Credit : File)

Advertisment

IND vs SL Series : भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाना है, इसके बावजूद बीसीसीआई ने टीम को श्रीलंका दौरे पर भेजने का फैसला किया है. हालांकि अभी तक न तो इस सीरीज का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है और न ही टीम का ही चयन हुआ है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने कहा है कि पिछले साल श्रीलंका दौरा रद्द होने के कारण हुए नुकसान से श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को उबारने के लिए भारत का लिमिटेड ओवर का दौरा होना जरूरी था. भारत को पिछले साल जून में श्रीलंका का दौरा करना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे रद्द किया गया था. 

यह भी पढ़ें : पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने PCB को जमकर लताड़ा, जानिए क्यों 

कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने स्पोटर्सकीड़ा से कहा कि हम पिछले साल श्रीलंका दौरे पर नहीं जा पाए थे, इसलिए हमें इस पर काम करने की जरूरत थी. चूंकि हमारी टीम को टेस्ट के लिए इंग्लैंड जाना था, इसलिए हमने श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों के मैच रखे.  उन्होंने कहा कि सभी को पता है कि पिछले एक साल से भी अधिक समय से कोरना के कारण क्रिकेट दबाव में है. कई एफटीपी को रद्द किया गया है जिसके कारण दुनिया में सभी को नुकसान हुआ है. जब तक आप ऐसे दौरे नहीं करेंगे आप इस नुकसान से नहीं उबर सकते हैं. इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम के मुंबई में एकजुट होने के बाद चयन समिति श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकती है.

यह भी पढ़ें : भारतीय पुरुष और महिला टीमों को चार्टर प्लेन से मुंबई लाएगी BCCI, जानिए प्लान 

इस बीच आपको बता दें कि जब टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर जाना है, उसी वक्त लगभग सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर होंगे, ऐसे में बीसीसीआई को एक पूरी नई टीम चुननी होगी. सबसे बड़ा सवाल ये भी है कि श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम का कप्तान कौन होगा. क्योंकि विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक सभी इंग्लैंड दौरे पर होंगे. माना जा रहा है कि श्रीलंका दौरे पर ज्यादातर वो खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं, जो आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021 में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. इससे बीसीसीआई को टी20 विश्व कप के लिए भी खिलाड़ियों का चयन करने में आसानी होगी. आईसीसी टी20 विश्व कप इसी साल अक्टूबर नवंबर में खेला जाना है, इसमें अब ज्यादा वक्त भी नहीं बचा है. 

(input ians)

Source : Sports Desk

Team India ind-vs-sl bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment