गाले टेस्ट में भारत के 6 बल्लेबाजो को पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले श्रीलंका के गेंदबाज नुआन प्रदीप ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 25 टेस्ट मैच खेले है।
उन्होंने पहली बार अपने करियर में 5 विकेट लिए है। उन्होंने अश्विन को 47, अभिनव मुकुंद (12), विराट कोहली (03), शिखर धवन (190), चेतेश्वर पुजारा (153) और रविंद्र जाडेजा (13) के विकेट लिए।
नीतीश पर राहुल गांधी का निशाना, बोले- सत्ता के लिए व्यक्ति कुछ भी कर जाता है
टेस्ट करियर रिकॉर्ड
उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू 18 जून 2011 को पाकिस्तान के खिलाफ किया है। 25 टेस्ट मैचों में 67 विकेट लिए हैं। गेंदबाज़ी औसत भी काफी सानदार रहा है। उन्होंने 3.58 कू औसत से गेंदबाजी की है। 180 रन देकर 7 विकेट उनका किसी भी मैच में बेस्ट पर्फोमेंस होगा।
लालू ने नीतीश को कहा भस्मासुर, तेजस्वी को बताया पाक साफ, कहा- मैच फिक्स था
पहले टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 600 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। टीम इंंडिया की ओर से शिखर धवन (190 रन) और चेतेवर पुजारा (153 रन) ने शतकीय पारी खेली।
Source : News Nation Bureau