IND vs SL Team India Practice Video : टीम इंडिया इस वक्त श्रीलंका के दौरे पर है, जहां टीम को तीन वन डे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है, वहीं उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार को बनाया गया है. इस टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ी शामिल किए गए हैं और कई आईपीएल के भी स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. सीरीज में अभी वक्त है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी इससे पहले जमकर पसीना बहा रहे हैं. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. बल्लेबाज जहां चौके छक्कों की बरसात कर रहे हैं, वहीं गेंदबाज ठिकाने पर गेंद डालने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SL : 6 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने की तैयारी में
तीन वन डे और तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला वन डे मैच 13 जुलाई को होना था. इस बीच श्रीलंका की टीम इंग्लैंड के दौरे पर थी, इसी दौरान श्रीलंका टीम के कुछ स्टॉफ मैंबर कोरोना पॉजिटिव आ गए थे. इसके बाद सीरीज पर खतरा दिख रहा था. हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई ने इसका रास्ता निकाला. श्रीलंका बोर्ड ने सीरीज का शेड्यूल कुछ आगे बढ़ाने का प्रस्ताव रखा, जिसे बीसीसीआई ने मान लिया. पहला मैच जो 13 जुलाई को होना था, वो अब 18 जुलाई को होगा, वहीं सीरीज पहले 25 जुलाई को खत्म होनी थी, लेकिन अब ये 29 जुलाई को खत्म होगी. आशंका यह भी थी कि इंग्लैंड से लौट रहे खिलाड़ी कहीं कोरोना पॉजिटिव न आ जाएं, क्योंकि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी पॉजिटिव आए थे, लेकिन अब श्रीलंकाई खिलाड़ी ठीक बताए जा रहे हैं, इससे अब साफ हो गया है कि सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : IND vs SL : युवा खिलाड़ियों पर भुवनेश्वर कुमार ने कही ये बड़ी बात
सीरीज में टीम इंडिया के बड़े बड़े नाम खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें छह खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार टीम में सिलेक्ट किए गए हैं. इन सभी ने आईपीएल 2020 और आईपीएल 2021 के अब तक खेले गए मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसीलिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. इन खिलाड़ियों में नीतीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड, कृष्णप्पा गौतम, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया शामिल हैं. वरुण चक्रवर्ती को छोड़कर बाकी कोई भी खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए इससे पहले सिलेक्ट नहीं हुआ था. हालांकि वरुण चक्रवर्ती भी अभी तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सके हैं, ऐसे में उनका भी डेब्यू होना अभी बाकी है.
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का नया शेड्यूल
वन डे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वन डे मैच : 18 जुलाई
दूसरा वन डे मैच : 20 जुलाई
तीसरा वन डे मैच : 23 जुलाई
टी20 सीरीज
पहला मैच : 25 जुलाई
दूसरा मैच : 27 जुलाई
तीसरा मैच : 29 जुलाई
Source : Sports Desk