Advertisment

IND vs SL : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, इन 9 खिलाड़ियों ने बनाई वनडे और टी 20 में जगह

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से शुरु हो रही 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया स्कवॉड की घोषणा कर दी गई है. 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें दोनों ही टीमों में जगह दी गई है. 

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
IND vs SL  these 8 players are named in Team India squad for both T20 and ODI

इन 9 खिलाड़ियों ने बनाई वनडे और टी 20 में जगह ( Photo Credit : Social Media )

IND vs SL:  भारत और श्रीलंका के बीच 27 जुलाई से शुरु हो रही 3 टी 20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया स्कवॉड की घोषणा कर दी गई है. दोनों सीरीज के लिए 15-15 खिलाड़ियों को स्कवॉड में जगह दी गई है. टी 20 में हार्दिक पांड्या की जगह कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है. वहीं रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान होंगे. दोनों ही फॉर्मेट में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है. रियान पराग और हर्षित राणा को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है. घोषित स्कवॉड में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिर्फ टी 20 में हैं वहीं कई खिलाड़ियों को सिर्फ वनडे टीम में जगह मिली है. लेकिन 9 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें दोनों ही टीमों में जगह दी गई है. 

Advertisment

इन 9 खिलाड़ियों को दोनों टीम में मिली जगह

जिन 9 खिलाड़ियों को टी 20 और वनडे दोनों ही टीम में जगह मिली है वे हैं शुभमन गिल, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज और रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर. इन सभी खिलाड़ियों को दोनों फॉर्मेट में जगह देने का अर्थ साफ है कि बीसीसीआई और कोच गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को लेकर सीरियस हैं.  रियान पराग जिंबाब्वे दौरे के लिए शुरुआत में चुने गए एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें न ही सिर्फ टी 20 बल्कि वनडे फॉर्मेट में भी जगह दी गई है. वहीं अपने दूसरे मैच में शतक लगाने वाले अभिषेक शर्मा टीम से बाहर हो गए हैं. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

टी 20 सीरीज के लिए टीम इंडिया 

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा

यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में खेला पहला ओलंपिक, इस एथलिट के नाम है सर्वाधिक मेडल जीतने का रिकॉर्ड

Advertisment

Source : Sports Desk

IND vs SL ODI Shubman Gill India VS Sri Lanka Team India Squad for sri lanka series ind vs sl t20 cricket news in hindi sports news in hindi riyan parag ind-vs-sl
Advertisment