IND vs SL ODI Series : भारत और श्रीलंका के बीच लंबे अर्से बाद एक बार फिर वन डे सीरीज शुरू होने जा रही है. तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को खेला जाना है. भारतीय खिलाड़ी भी लंबे अर्से बाद वन डे सीरीज खेल रहे हैं, इसलिए सीरीज का रोमांच इस वक्त चरम पर होगा. भारत और श्रीलंका की टीमें जब भी आमने सामने होती हैं तो मैच काफी रोचक और शानदार होते हैं. इस बार भले भारत और श्रीलंका के बड़े खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन मैच अच्छे होंंगे, इसकी पूरी उम्मीद है. सीरीज में तीन वन डे और तीन टी20 मैच खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics : पदक जीतने आज रवाना होंगे भारतीय धुरंधर, जानिए जापान में क्या हैं नियम
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक खेले गए वन डे मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने की बात करें तो इस मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. विराट कोहली अब तक आठ शतक श्रीलंका के खिलाफ लगा चुके हैं. विराट कोहली इंग्लैंड में होने के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. सचिन तेंदुलकर ने भी श्रीलंका के खिलाफ कुल आठ शतक लगाए हैं. यानी विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के शतकों की संख्या बराबर है. इस मामले सनथ जयसूर्या भी ज्यादा पीछे नहीं हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ सात शतक लगाए हैं. वहीं गौतम गंभीर के शतकों की संख्या छह है. छह ही शतक टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने भी लगाए हैं. रोहित शर्मा भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और वे इंग्लैंड में हैं. यानी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाला कोई भी खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं खेल रहा है. कुछ खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. देखना होगा कि इस तीन वन डे सीरीज में कितने शतक लगते हैं और कौन शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाता है.
यह भी पढ़ें : IND vs SL : कौन होगा शिखर धवन का जोड़ीदार, 3 दावेदारों के बीच फंसा पेच
श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया
नेट गेंदबाज के रूप में शामिल खिलाड़ी : ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह.
श्रीलंका की वनडे और टी20 टीम
दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा (उप कप्तान), अविस्का फर्नान्डो, बी राजापक्षे, पी, निशनाका, सी असालंका, वनिंदु हसारंगा, ए बंदारा, एम भानुका, एक उदारा, आर मेंडिस, सी करुणारत्ने, बी फर्नान्डो
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का नया शेड्यूल
वन डे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वन डे मैच : 18 जुलाई
दूसरा वन डे मैच : 20 जुलाई
तीसरा वन डे मैच : 23 जुलाई
टी20 सीरीज
पहला मैच : 25 जुलाई
दूसरा मैच : 27 जुलाई
तीसरा मैच : 29 जुलाई
HIGHLIGHTS
- तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को कोलंबो में होगा
- कई बड़े खिलाड़ियों के बगैर सीरीज खेल रही हैं भारत-श्रीलंका की टीमें
- विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने लगाए हैं सबसे ज्यादा आठ शतक
Source : Sports Desk