Umran Malik Speed IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी रफ्तार से सबको चौंका दिया. उनकी गेंदों के आगे श्रीलंका के बल्लेबाज बेबस नजर आए. इसी के साथ उमरान भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने टीम इंडिया पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ का सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Accident: पंत को मुंबई किया गया शिफ्ट, भेजे जा सकते हैं इंग्लैंड या अमेरिका
श्रीलंका पारी का 17वां ओवर उमरान मलिक करने आए. ओवर की चौथी गेंद उन्होंने 155 की रफ्तार से फेंकी जिसपर श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका चारों खाने चित हो गए. सनाका के पास इस गेंद का कोई जवाब नहीं था. उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर जाती इस गेंद पर जोरदार स्ट्रोक लगाना चाहा लेकिन गेंद एक्स्ट्रा कवर पर गई जहां युजवेंद्र चहल ने कैच लपका. सनाका के आउट होने के बाद जीत टीम इंडिया की झोली में वापस आ गई. सनाका 27 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए.
1️⃣5️⃣5️⃣ reasons to love Umran Malik 💙
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) January 3, 2023
The #JammuExpress' fastest delivery in 🇮🇳 colours!#INDvSL #TeamIndia #OrangeArmy pic.twitter.com/t60mdgQg5V
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले उमरान ने कहा था कि वह पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. ऐसा लग रहा है कि उमरान जल्द उनके रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. शोएब अख्तर ने साल 2003 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ निक नाइट को 161.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद डाली थी जो क्रिकेट जगत में वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें: Virat Anushka: श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज से पहले पत्नी अनुष्का के साथ वृंदावन पहुंचे कोहली
श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल किया. टीम इंडिया ने पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हराया. दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की 35 बॉल पर 68 रनों की पार्टनरशिप की बदौलत भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 163 का टारगेट दिया था, लेकिन श्रीलंका की टीम लक्ष्य साबित करने में नाकाम रही. अपना डेब्यू कर रहे शिवम मावी (Shivam Mavi) ने घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए. वहीं उमरान मलिक (Umran Malik) ने दो विकेट झटके. तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है.