न्यूजीलैंड के खिलाफ डब्ल्यूटीसी के फाइनल के बाद भारतीय टीम का अगला मिशन श्रीलंका है. हालांकि जो टीम इंग्लैंड दौरे पर गई है, वो तो अभी वहीं रहेगी, इसलिए बीसीसीआई की ओर से एक नई टीम का ऐलान किया गया है, जो श्रीलंका दौरे पर जाने की तैयारी में है. इस टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है, वहीं टीम के उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार होंगे. इस सीरीज में भारतीय टीम तीन वन डे और तीन टी20 मैच खेलेगी. टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के बगैर भारतीय टीम के लिए भी ये बड़ी और कड़ी परीक्षा होगी. टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों और आईपीएल में पिछले दिनों अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है. देखना होगा कि आईपीएल के युवा हीरो इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं.
यह भी पढ़ें : एविन लुईस, क्रिस गेल और आंद्रे रसेल ने खेली धुआंधार पारी, टीम को मिली जीत
भारत और इंग्लैंड सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा, ये वन डे मैच होगा और ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारत के समय अनुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा. इस सीरीज में खेले जाने वाले सभी वन डे मैच आप दोपहर बाद ढाई बजे से देख सकते हैं. वहीं अगर टी20 मैचों की बात करें तो इस सीरीज में तीन मैच होने हैं. ये सभी मैच भारत के समयअनुसार शाम को सात बजे से शुरू होंगे. लेकिन इसके साथ ही बड़ा सवाल ये भी है कि ये मैच आप टीवी पर किस चैनल पर देख पाएंगे. तो इसका जवाब ये है कि भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली छह मैचों की सीरीज के सारे मैच आप सोनी के स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देख पाएंगे. वहीं अगर आप अपने मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो मोबाइल पर आप सोनी लिव एप आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और इसके साथ ही इसका जो भी सबस्क्रिप्शन चार्ज है, वो भी देना होगा, तभी आप इस पर मैच लाइव देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें : टोक्यो ओलंपिक : भारत ने ओलंपिक के इतिहास में जीते हैं इतने पदक, जानिए पूरी डिटेल
श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया
नेट गेंदबाज के रूप में शामिल खिलाड़ी : ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह.
ये रहा श्रीलंका सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वन डे : 13 जुलाई
दूसरा वन डे : 16 जुलाई
तीसरा वन डे : 18 जुलाई
पहला टी20 मैच : 21 जुलाई
दूसरा टी20 मैच : 23 जुलाई
तीसरा टी20 मैच :25 जुलाई
Source : Sports Desk