भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने गुरुवार को यह घोषणा की. लखनऊ में मैच 15 मार्च को जबकि कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना है. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ चर्चा के बाद बीसीसीआई ने गुरुवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका के भारत दौर के बाकी बचे दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच दर्शकों के बिना खेले जाएंगे.’
NEWS: The remaining two ODIs of the ongoing series between India and South Africa to be played behind closed doors #INDvsSA
— BCCI (@BCCI) March 12, 2020
Read More here 👉https://t.co/OU1BLRfg0v pic.twitter.com/r0QQNTJUlX
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ने पहले ही पुष्टि कर दी थी लखनऊ वनडे खाली स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) ने तुरंत प्रभाव से टिकटों की बिक्री पर रोक लगा दी है. खेल मंत्रालय ने परामर्श जारी करके कहा है कि अगर किसी खेल प्रतियोगिता को स्थगित नहीं किया जा सकता है तो फिर दर्शकों के बिना इनका आयोजन किया जाना चाहिए. बीसीसीआई ने कहा कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए बोर्ड खेल मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है. उसने बयान में कहा, ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 को महामारी मानता है. बीसीसीआई भारत सरकार के नियामक संस्थाओं का अनुपालन करने का हर संभव प्रयास कर रहा है और अपने खिलाड़ियों ओर प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है. बोर्ड भारत सरकार और राज्य नियामक निकायों से मार्गदर्शन लेना जारी रखेगा.’
यह भी पढ़ें-IPL 2020 का सबसे बड़ा अपडेट, आप नहीं देख पाएंगे आईपीएल का एक भी मैच, जानें क्यों
कैब ने रोकी टिकटों की बिक्री
इससे पहले यूपीसीए सचिव युद्धवीर सिंह ने गुरुवार को लखनऊ में पत्रकारों से कहा, ‘सरकार से परामर्श मिलने के बाद हमने बीसीसीआई अधिकारियों से चर्चा की और फिर फैसला किया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 मार्च को होने वाले दूसरे वनडे के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा.’ बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने बताया कि कैब ने टिकटों की बिक्री रोकने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें-INDvSA : लखनऊ वन डे में दर्शकों को मैच देखने से पहले करना होगा ये काम
खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच
कैब अध्यक्ष ने इन हालात पर चर्चा के लिये मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में सचिवालय में मुलाकात की. डालमिया ने कोलकाता से मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैंने सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात की. हम सरकारी निर्देश का पालन करेंगे जो आज जारी किया गया है और हम तुरंत प्रभाव से सभी टिकटों की बिक्री रोक रहे हैं.’ मैच खाली स्टेडियम में खेले जाने का मतलब है कि खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के अलावा केवल टीवी क्रू, कमेंटेटर ओर पत्रकारों को ही स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी. बीसीसीआई राजकोट में रणजी ट्राफी फाइनल के अंतिम और पांचवें दिन का खेल खाली स्टेडियम में ही करायेगा.