IndvsWI: एक मंदिर जिसने बदल दी टीम इंडिया की किस्मत, फिर इस मैदान पर कभी नहीं मिली हार

आम दिनों में भले ही किसी का ध्यान इस तरफ नहीं जाए लेकिन मैच के दिनों में अक्सर ही यह मंदिर ध्यान आकृष्ट कर देता है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IndvsWI: एक मंदिर जिसने बदल दी टीम इंडिया की किस्मत, फिर इस मैदान पर कभी नहीं मिली हार

राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मंदिर

Advertisment

जीवन के किसी भी क्षेत्र में जब किसी तरह की परेशानी आती है तो सब कुछ सही करने के लिए भगवान की शरण में जाना आम बात है और खेल भी इससे अछूता नहीं है. लेकिन एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के अंदर मंदिर होना, थोड़ा अजीब लगता है. उप्पल के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में घुसते ही आपको ऐसा मंदिर दिखेगा. इस स्टेडियम में अभी भारत और वेस्ट इंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है.

आम दिनों में भले ही किसी का ध्यान इस तरफ नहीं जाए लेकिन मैच के दिनों में अक्सर ही यह मंदिर ध्यान आकृष्ट कर देता है.

इस मंदिर के पीछे की कहानी के बारे पूछे जाने पर पुजारी हनुमंत शर्मा ने कहा, ‘इस मंदिर का निर्माण 2011 में किया गया क्योंकि भारतीय टीम और आईपीएल की तत्कालीन स्थानीय फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स इस मैदान पर मैच नहीं जीत रहे थे.’

और पढ़ें: बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैचों के लिए की टीम घोषित, महमूद बने नया चेहरा 

उन्होंने कहा, ‘यह घरेलू टीमों के लिए अशुभ मैदान साबित हो रहा था. तब पाया गया यहां वास्तुदोष है. भगवान गणेश वास्तुशास्त्र के देवता है. आप 2011 के बाद का रेकॉर्ड देख लो, भारतीय टीम यहां कभी नहीं हारी.’

आंकड़ों के अनुसार भारत ने इस मैदान पर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 2005 में खेला था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस वनडे मैच में भारत पांच विकेट से हार गया था. इसके बाद भारतीय टीम 2007 और 2009 में ऑस्ट्रेलिया से भी पराजित हो गई थी.

भारत ने 14 अक्टूबर 2011 को यहां इंग्लैंड को हराया और श्री लंका को भी छह विकेट से पराजित किया. इसी तरह से 2010 में न्यू जीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा था. इसके बाद भारत ने यहां पर जो तीन टेस्ट मैच खेले उनमें बड़े अंतर से जीत दर्ज की.

और पढ़ें: IND vs WI 2ND TEST : वेस्टइंडीज ने पहले दिन बनाए 295/7, कुलदीप और उमेश ने झटके 3-3 विकेट 

वर्तमान टेस्ट में वेस्टइंडीज की शुरुआत देखकर लगता है कि यह क्रम आगे भी जारी रहेगा.

हनमंत से पूछा गया कि क्या भारत का कोई दिग्गज खिलाड़ी यहां पूजा करने के लिये आता है, उन्होंने कहा, ‘महेंद्र सिंह धोनी अभ्यास सत्र के बाद यहां आकर भगवान गणेश का आशीर्वाद लेते हैं. जो अन्य नाम मेरे ध्यान में आ रहा है वह कर्ण शर्मा का है.’

Source : News Nation Bureau

INDIA Sports News Cricket rajiv gandhi international cricket stadium India vs West Indies
Advertisment
Advertisment
Advertisment