Advertisment

भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच से पहले BCCI की 'मानक प्रक्रिया' से नाराज हुआ सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन

सौराष्ट्र क्रिकेट से लगभग 4 दशक तक जुड़े रहे शाह ने कहा कि स्थानीय क्यूरेटर अच्छी पिच तैयार करने में सक्षम हैं। शाह लोढ़ा समिति की सिफारिशों के कारण क्रिकेट संघ में किसी आधिकारिक पद पर नहीं हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच से पहले BCCI की 'मानक प्रक्रिया' से नाराज हुआ सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन

सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन

Advertisment

बीसीसीआई का भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए राजकोट में अपना पिच क्यूरेटर भेजने का फैसला सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (SCA) के पूर्व दिग्गज अधिकारी निरंजन शाह को नागवार गुजरा है। हालांकि इसे 'मानक प्रक्रिया' माना जाता है।

सौराष्ट्र क्रिकेट से लगभग 4 दशक तक जुड़े रहे शाह ने कहा कि स्थानीय क्यूरेटर अच्छी पिच तैयार करने में सक्षम हैं। शाह लोढ़ा समिति की सिफारिशों के कारण क्रिकेट संघ में किसी आधिकारिक पद पर नहीं हैं।

शाह का बयान ऐसे समय आया है, जब बीसीसीआई के क्यूरेटर दलजीत सिंह और विश्वजीत पडयार ने राजकोट मैदान का प्रभार ले लिया है।

शाह ने कहा, 'स्थानीय क्यूरेटर स्वतंत्र रूप से अपना काम कर सकते हैं लेकिन अब बीसीसीआई के क्यूरेटर यहां हैं और पिच से जुडे़ सारे फैसले वही करेंगे। एससीए के मैदानकर्मी वहां उनकी मदद के लिए होंगे क्योंकि उन्हें स्थानीय हालात के बारे में ज्यादा पता है। मुझे उम्मीद है कि उनकी सलाह को भी माना जाएगा।'

और पढ़ें: CIC ने BCCI को दिया कड़ा निर्देश, कहा- RTI के दायरे में आना ही होगा 

एक वरिष्ठ क्यूरेटर ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि इस मुद्दे पर विवाद उनकी समझ से परे है।

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता एससीए को क्या समस्या है, लेकिन बीसीसीआई के क्यूरेटर स्थानीय मैदानकर्मियों की मदद करते हैं और पिच निर्माण की देखरेख इसकी मानक प्रक्रिया है। यह हमेशा चलते रहता है, रणजी ट्रोफी के दौरान भी। इस लिए मुझे समझ में नहीं आ रहा कि असल मुद्दा क्या है?'

पता चला है कि नवंबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच राजकोट (4 से 8 अक्टूबर) और हैदराबाद (12 से 16 अक्टूबर) में होने वाले टेस्ट मैचों के लिए उछाल वाली पिचों की मांग की है।

और पढ़ें: IND vs BAN: 3 ऐसे मौके जब आखिरी गेंद पर भारत ने बांग्लादेश के मुंह से छीनी जीत 

वेस्ट इंडीज का भारत दौरा 11 नवंबर को समाप्त होगा और ऑस्ट्रेलिया में भारत को पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 21 नवंबर को खेलना है।

दोनों मैचो के बीच सिर्फ 10 दिन का समय है। कोच रवि शास्त्री ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कहा था कि सिर्फ 10 दिनों के समय में टीम को तैयार करना मुश्किल होगा।

राजकोट के मैदान पर यह दूसरा टेस्ट मैच होगा। दो साल पहले यहां इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने टेस्ट मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा था।

Source : News Nation Bureau

ravi shastri West Indies Cricket Team saurashtra cricket association test cricket India national cricket team
Advertisment
Advertisment
Advertisment