IND vs WI 1st ODI Live Score: भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच बारबाडोस में खेला जा रहा है. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया के लिए मुकेश कुमार वनडे डेब्यू मैच खेलेंगे. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में अपना डेब्यू टेस्ट खेला था और खासा प्रभावित किया था. वहीं इस मैच में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे. वहीं तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेलते नजर आएंगे. वहीं टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में 4 तेज और 2 स्पिन गेंदबाजों को रखा है.
इस मैच में संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है. ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है. वहीं सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल किया गया है. तेज गेंदबाज में मुकेश कुमार के अलावा शार्दुल ठाकुर और उमराम मलिक को मौका मिला है. कुलदीप यादव रवींद्र जडेजा के साथ स्पिन डिपार्टमेंट संभालते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023 के लिए ODI से संन्यास वापस लेंगे बेन स्टोक्स? जानें इंग्लिश ऑलराउंडर का बयान
भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), कायल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक एथनाज़, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडन सील्स, गुडाकेश मोटी
भारत-वेस्टइंडीज का हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 139 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 70 मैच वेस्टइंडीज ने जीते हैं, तो वहीं 63 मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. वहीं 2 मैच टाई रहे हैं. हालांकि, मौजूदा समय में वेस्टइंडीज की टीम जिस फॉर्म में है, उसे देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की भारत वनडे सीरीज को जीतने का प्रबल दावेदार होगा.