Advertisment

IND vs WI 1st T20 : वेस्टइंडीज ने भारत को 5 रन से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

IND vs WI 1st T20 : पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने को कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया. भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
वेस्टइंडीज ने भारत को 5 रन से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त

वेस्टइंडीज ने भारत को 5 रन से हराया, सीरीज में ली 1-0 की बढ़त( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

India vs West Indies 1st T20 Match : वेस्टइंडीज ने पहले टीम टी20 में भारत को 5 रनों से हराया. इसी के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने 1-0 की बढ़त ले ली. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट पर 144 रन ही बना सकती. भारत के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. जबकि सूर्यकुमार यादव ने 21 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर,ओबेद मैकॉय और रोमारियो शेफर्ड ने 2-2 विकेट लिए. इसके अलावा अकील हुसैन को 1-1 सफलता मिली.

150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने आए शुभमन गिल के रूप में भारत को पहला झटका लगा. ओबेद मैकॉय ने गिल को अपना शिकार बनाया. गिल 9 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ईशान किशन भी जल्दी विकेट गंवा बैठे. उन्हें अकील हुसैन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. ईशान 9 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें: IPL का कभी हिस्सा नहीं रहे ये स्टार खिलाड़ी, फिर भी वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास

इसके बाद भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में बड़ा झटका लगा. जेसन होल्डर की गेंद पर शिमरन हेटमायर ने शानदार कैच लपका. सूर्या 21 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अपने डेब्यू मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे तिलक वर्मा को रोमारियो शेफर्ड ने अपना शिकार बनाया. तिलक वर्मा ने 22 गेंदों में 39 रन की पारी खेली.

जब लग रहा था मैच भारत के हाथ में आ गया है तब कप्तान हार्दिक पांड्या 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके बाद संजू सैमसन 12 रनों पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. अक्षर पटेल 13 रन बनाकर चलते बने. इस तरह भारत 20 ओवरों में 7 विकेट पर रन ही बना सका. 

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन बनाए हैं. अब भारत को जीत के लिए 150 रन बनाने हैं. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान रोवमन पावेल ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. जबकि निकोलस पूरन ने 41 रनों की पारी खेली. भारत के लिए युजवेंद्र चहल और अर्शदीप ने 2-2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली.

यह भी पढ़ें: India 200th T20 Match: भारत ने कब खेला था अपना पहला टी20 मैच? जानें क्या रहा था रिजल्ट

hardik pandya sanju-samson ishan-kishan Shubman Gill Tilak Varma India vs West Indies india vs west indies 1st t20 ind vs wi 1st t20 highlight
Advertisment
Advertisment