India vs West Indies 1st Test : भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं अब भारतीय टीम पहले गेंदबाजी उतरी है. इस मुकाबले में दो युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन ने भारत के लिए टेस्ट में अपना डेब्यू किया. यशस्वी को कप्तान रोहित शर्मा ने तो वहीं ईशान को विराट कोहली ने डेब्यू कैप दिया.
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल 2023 और घरेलू क्रिकेट में अपनी शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई है. आईपीएल 2023 में यशस्वी ने कमाल का प्रदर्शन किया था. राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी ने IPL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. IPL 2023 में यशस्वी 625 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा था. ओपनर के तौर पर यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन शानदार रहा है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : क्या एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएंगे जय शाह? BCCI ने बताया सच
ईशान से होंगी काफी उम्मीदें
वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने वाले ईशान किशन से भारत को काफी उम्मीदें होंगी. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएस भरत को विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर पाए. यहीं वजह है कि अब ईशान किशन को मौका दिया गया है. अब ईशान किशन से उम्मीदें होंगी की वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर सबको प्रभावित करें.
Congratulations to Yashasvi Jaiswal and Ishan Kishan who are all set to make their Test debut for #TeamIndia.
— BCCI (@BCCI) July 12, 2023
Go well, lads!#WIvIND pic.twitter.com/h2lIvgU6Zp
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : दांबुला में हो सकती है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें इस मैदान पर कैसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
पहले टेस्ट में भारत-वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक एथनाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन