India vs West Indies 1st Test Day 1 Live Update : भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 4 विकेट गंवा कर लांच ब्रेक तक 68 रन रन बना लिए हैं. एलिक अथानाज 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. वहीं आर अश्विन ने 2 विकेट लिए. जबकि शार्दुल ठाकुर और रवींद्र जडेजा को 1-1 सफलता मिली.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए कप्तान क्रैग ब्रैथवेट और टेगेनरीन चंद्रपॉल ओपनिंग करने आए. दोनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन फिर वेस्टइंडीज ने 31 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया. आर अश्विन ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने टेगेनरीन चंद्रपॉल को बोल्ड आउट किया. टेगेनरीन चंद्रपॉल 44 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023 : क्या एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाएंगे जय शाह? BCCI ने बताया सच
वेस्टइंडीज का दूसरा झटका भी अश्विन ने दिया. उन्होंने केरैबियाइ कप्तान ब्रेथवेट को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ब्रेथवेट 46 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए दूसरा विकेट भी अश्विन ने लिया. वेस्टइंडीज का तीसरा झटका शार्दुल ठाकुर ने दिया. शार्दुल ने रेमन रीफ़र को अपना शिकार बनाया. रीफ़र18 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वेस्टइंडीज को बड़ा झटका जरमेन ब्लैकवुड के रूप में लगा. उन्हें रवीन्द्र जडेजा ने चलता किया.
यह भी पढ़ें: IND vs WI : विंडीज सीरीज में कोहली के सामने होगी बड़ी चुनौती, 5 साल से नहीं कर पाए हैं ये कारनामा
डोमिनिका टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज
डोमिनिका टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन-
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन