India vs West Indies 1st Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई से डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत ने एक भी मुकाबला नहीं जीता है. साल 2011 में इससे पहले भारत ने इकलौता टेस्ट मैच खेला था. उस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच पर भारत को पहली जीत दिलाने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया वेस्टइंडीज में अपना 13वीं टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. इससे पहले हुए 12 टेस्ट सीरीज में 7 बार वेस्टइंडीज ने कब्जा जमाया है. जबकि पांच में भारत को जीत हासिल हुई है.
डोमिनिका में कैसा है टीम इंडिया का प्रदर्शन?
बता दें कि डोमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच साल 2011 में एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया था. उस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 204 रनों पर ढेर कर दिया था. ईशांत शर्मा ने 5 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था. इसके बाद वीवीएस लक्ष्मण, अभिनव मुकुंद, सुरेश रैना और एमएस धोनी के अर्धशतकों पारी की बदौलत भारत ने 347 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में वेस्टइडीज ने शानदार वापसी की. चंद्रपॉल और कर्क एडवर्ड्स ने शानदार शतक जड़ टीम को 322 रनों तक पहुंचाया. फिर भारत को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट मिला. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए थे. लेकिन मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया था.
यह भी पढ़ें: 'वर्ल्ड कप 2023 खेलने भारत नहीं जाएगी पाकिस्तानी टीम', खेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान
वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 साल से जीतता आ रहा है भारत
साल 2002-03: भारत 2-0 से सीरीज जीता
साल 2006: भारत 1-0 से सीरीज जीता
साल 2011: भारत 1-0 से सीरीज जीता
साल 2011-12: भारत 2-0 से सीरीज जीता
साल 2013-14: भारत 2-0 से सीरीज जीता
साल 2016: भारत 2-0 से सीरीज जीता
साल 2018-19: भारत 2-0 से सीरीज जीता
साल 2019: भारत 2-0 से सीरीज जीता
वेस्टइंडीज का पलड़ा भारत के ऊपर भारी
वेस्टइंडीज ने अब तक भारत के साथ कुल 98 मैच खेले हैं, जिसमें से 30 मैचों में केरैबियाई टीम ने जीत दर्ज की है, वहीं 22 मैच में भारत को जीत हासिल हुई है. जबकि 46 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. बताते चलें, 2 बार की वर्ल्ड कप चैंपियन रही वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए ये साल अच्छा नहीं रहा है. क्वालीफायर राउंड से ही विंडीज बाहर हो गया है. जी हां, पहली बार ऐसा होगा जब वर्ल्ड कप बिना वेस्टइंडीज के खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli WC 2023: पाकिस्तान के खिलाफ आग उगलता है कोहली का बल्ला, देखें पिछले 5 वर्ल्ड कप के आंकड़े