Virat Kohli Records India vs West Indies : भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इस सीरीज में टीम इडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर सबकी नजरें रहेंगी. कोहली इस सीरीज में कमाल कर सकते हैं. वह टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ सकते हैं.
कोहली तोड़ सकते हैं रवि शास्त्री का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में रवि शास्त्री का भी नाम शामिल है. उन्होंने 19 मैच की 33 पारियों में 30 की औसत से 847 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि Kohli ने अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 मुकाबलों में 822 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. यानी विराट कोहली को अपने पूर्व कोच शास्त्री को पीछे छोड़ने के लिए सिर्फ 26 रनों की दरकार है.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: पहले टेस्ट के लिए डोमिनिका पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर मस्ती करते दिखे कोहली-ईशान
सहवाग के रिकॉर्ड पर भी कोहली की नजर
इसके अलावा विराट कोहली के पास वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ने का शानदार मौका है. सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 17 पारियों में 888 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 58 का औसत रहा था. यानी Virat Kohli को सहवाग को पीछे छोड़ने के लिए 67 रनों की जरूरत है. कोहली जिस फॉर्म में चल रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस तरह का उनका रिकॉर्ड है ऐसे में उनके लिए इन दिग्गजों को पीछे छोड़ना मुश्किल नहीं होने वाला है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुनील गावस्कर टॉप पर हैं. उन्होंने 27 मैचों में 13 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 2749 रन बनाए हैं. गावस्कर के अलावा किसी और भारतीय खिलाड़ी ने 2 हजार रन के आंकड़े को पार नहीं किया है. वहीं इस लिस्ट में 23 मैचों में 1978 रनों के साथ राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर हैं. वीवीएस लक्ष्मण 22 मैचों में 1715 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 1630 रन बनाए हैं. वहीं इस मामले में विराट कोहली 14वें नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: MS Dhoni Birthday Video : नेपाल में इस अंदाज में फैंस ने मनाया धोनी का बर्थडे, देखें वायरल तस्वीरें