India vs West Indies 1st Test : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है. मैच में भारत की ओर से युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और विकेटकीपर ईशान किशन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. यशस्वी की बात करें तो वह टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 306वें खिलाड़ी बन गए हैं. डेब्यू के साथ ही बाएं हाथ के खिलाड़ी ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. दरअसल, टेस्ट डेब्यू के वक्त फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का औसत 15 मैचों में 80.21 का है. वहीं सचिन की बात करें तो उन्होंने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. टेस्ट डेब्यू से पहले फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तेंदुलकर का औसत 9 मुकाबलों में 70.18 का था.
यशस्वी ने ना सिर्फ मास्टर ब्लास्टर बल्कि क्रिकेट के प्रिंस बन चुके शुभमन गिल को भी पछाड़ दिया. टेस्ट डेब्यू के समय शुभमन का प्रथम क्षेणी क्रिकेट में औसत 68.78 का था. भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेलने वाले रुसी मोदी की बात करें तो अपने डेब्यू के समय उनका औसत 71.28 का था, जायसवाल इनसे भी आगे निकल गए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: अश्विन ने रचा इतिहास, पहले पिता अब बेटे को किया आउट, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज
टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू के वक्त सबसे बढ़िया फर्स्ट क्लास औसत का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम पर दर्ज है. कांबली ने 27 फर्स्ट क्लास मैचों में 88.37 की औसत से रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर प्रवीण आमरे का नाम आता है, जिन्होंने 23 मुकाबलों में 81.23 की औसत से रन जोड़े थे.
IPL 2023 में यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन
जायसवाल ने IPL 2023 में शानदार प्रदर्शन किया कर, टीम इंडिया का टिकट कटाया. आईपीएल से पहले घरेलू क्रिकेट में उन्होंने खूब रनों की बारिश की थी. IPL 2023 में Yashasvi का बल्ला जमकर बोला था. राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 164 के स्ट्राइक रेट से कुल 625 रन बनाए थे, इस दौरान उनके बल्ले से 1 विस्फोटक शतक और 5 अर्धशतक देखने को मिले थे.
यह भी पढ़ें: IND vs WI : विंडीज सीरीज में कोहली के सामने होगी बड़ी चुनौती, 5 साल से नहीं कर पाए हैं ये कारनामा
वेस्टइंडीज दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जायसवाल को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया था. यशस्वी को भारत के फ्यूचर के रूप में देखा जा रहा है. बता दें कि यशस्वी जायसवाल को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप थमाई थी. युवा खिलाड़ी ने 2019 में अपना पहला फर्स्ट क्लास मैच खेला था. वह रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी, दलिप ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, इंडिया ए और आईपीएल में शतक ठोक चुके हैं.
2020 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था. यशस्वी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 400 रन बनाए थे. टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था और रनरअप रही थी.