Ashwin IND vs WI: जिसका अंदाजा था आखिरकार वही हुआ. भारतीय टीम ने तीसरे दिन ही एक पारी और 141 रन से वेस्टइंडीज टीम को मात दे दी. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टिक ही नहीं सके और केवल 130 रन ही बना पाए. आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में वह इससे भी कम रन बना पाई. साथ में अश्विन ने भी इस मुकाबले में कमाल कर दिया. दूसरी पारी में 7 शिकार उन्होंने किए. पहली पारी में अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए थे. यानी दोनो पारी को मिलाकर 12 विकेट लेने में सफल रहे. इस कारनामे के बाद अश्विन कई रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे.
1. हरभजन सिंह को किया पीछे
दूसरी पारी में अश्विन ने जैसे ही पांच विकेट लिए, वैसे ही भारत के दूसरे सबसे सफल स्पिनर बन गए. दरअसल उन्होने हरभजन सिंह (707) के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया. अश्विन के नाम अब सभी फॉर्मेट मिलाकर 709 विकेट हैं. अब कुंबले ही अश्विन से आगे हैं. जिन्होने 953 विकेट लिए हैं.
2. 10 विकेट लेने के मामले में कुंबले की बराबरी
भारतीय टीम के लिए किसी टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा अश्विन ने आठवीं बार किया है. इससे पहले कुंबले भी आठ बार 10 विकेट एक टेस्ट मुकाबले में टीम के लिए ले चुके हैं.
3. पाकिस्तान के सईद अजमल का तोड़ा रिकॉर्ड
अश्विन ने दोनो पारियों मेें 12 विकेट लेकर पाकिस्तान के सईद अजमल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पाकिस्तान के सईद अजमल इससे पहले वेस्टइंडीज की जमीं पर सबसे सफल स्पिनर थे. 11 विकेट उन्होंने हासिल किए थे.
4. मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी
अश्विन ने मुथैया मुरलीधरन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. दरअसल मुथैया मुरलीधरन ने 6 बार किसी टेस्ट मुकाबले में 12 विकेट हासिल किए थे. अब अश्विन भी इस मैच में 12 विकेट हासिल करके मुथैया मुरलीधरन के बराबर आ गए हैं. अश्विन ने भी 6 बार 12 विकेट लिए हैं.
5. मैल्कम मार्शल के बराबर पहुंचे
अश्विन के करियर को देखें तो पाएंगे कि वेस्टइंडीज की टीम इस गेंदबाज को कुछ ज्यादा ही भाती है. अश्विन का टेस्ट करियर साल 2011 में इसी टीम के खिलाफ शुरू हुआ था. रिकॉर्ड की बात करें तो वो ये है कि किसी भी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 6 विकेट का रिकॉर्ड पहले मैल्कम मार्शल के नाम था. पर अब अश्विन उनके बराबा पहुंच चुके हैं.