IND vs WI 2nd T20 Dream 11 Prediction : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज (6 अगस्त) गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले मैच में वेस्टइंडीज ने भारत को 5 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. पहले मुकाबले में विंडीज टीम ने रोवमन पॉवेल और निकोलस पूरन की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवरों में 149 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सकी थी. अब टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में वापसी करना चाहेगी. आइए जानते हैं इस मैच में किन-किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम 11 टीम बना सकते हैं.
भारत और वेस्टइंडीज में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं जो आपके ज्यादा प्वाइंट्स दिला सकते हैं. वहीं पिछले मैच में गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था. इस मैच में भी वह कमाल दिखा सकते हैं. तिलक वर्मा ने पहले मैच जो कि उनका डेब्यू मैच भी था कमाल की पारी खेली थी. ऐसे में अपने Dream11 टीम में उन्हें कप्तान बना सकते हैं. हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बना सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs PAK : ICC टूर्नामेंट में जब-जब आमने-सामने आए विराट कोहली और बाबर आजम, बना ये अनोखा संयोग
भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 ड्रीम11 प्रैडिक्शन
कप्तान- तिलक वर्मा
उपकप्तान- हार्दिक पांड्या
विकेटकीपर- ईशान किशन, निकोलस पूरन
बल्लेबाज- शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, शिमरन हेटमायर, कायल मायर्स
गेंदबाज- जेसन होल्डर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्लेबाजों के लिए रन बनाने आसान नहीं होने वाला है. इस मैदान पर अब तक खेले गए 11 टी20 मुकाबलों की बात करें तो यहां पहली पारी का औसत स्कोर 123 रनों का रहा है. वहीं 5 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है, जबकि सिर्फ 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है.
यह भी पढ़ें: ODI World Cup: वनडे वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट