IND vs WI 2nd T20 Playing 11: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने शानदार तरीके से अपने नाम किया वहीं कल यानी 6 अगस्त को सीरीज का दूसरा मुकाबला होना है. उम्मीद हम सभी भारतीय यही कर रहे हैं कि टीम इंडिया पलटवार करते हुए सीरीज में वापसी करेगी. आपको बताते हैं पहले मुकाबले में हार के बाद टीम की प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव हो सकते हैं. किन खिलाड़ियों को बाहर और किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL का कभी हिस्सा नहीं रहे ये स्टार खिलाड़ी, फिर भी वर्ल्ड क्रिकेट में रचा इतिहास
कल के मुकाबले में गिल के साथ ईशान किशन ओपनिंग में नजर आएंगे. उम्मीद है कि पिछली गलतियों को भूलाकर दोनो खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे. इसके बाद सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और कप्तान हार्दिक पांड्या की बारी आएगी. गेंदबाजी की बात करें तो कुलदीप के साथ अक्षर पटेल और चहल के ऊपर जिम्मेदारी रहेगी कि वेस्टइंडीज के विकेट लेने होंगे.
भारत vs वेस्टइंडीज दूसरा टी20 प्लेइंग इलेवन (IND vs WI 2nd T20 Playing 11)
- शुभमन गिल
- ईशान किशन (विकेटकीपर)
- सूर्यकुमार यादव
- तिलक वर्मा
- हार्दिक पंड्या (c)
- संजू सैमसन
- अक्षर पटेल
- कुलदीप यादव
- युजवेंद्र चहल
- अर्शदीप सिंह
- मुकेश कुमार
भारत टीम:
यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, अवेश खान, रवि बिश्नोई ,तिलक वर्मा.
यह भी पढ़ें: India 200th T20 Match: भारत ने कब खेला था अपना पहला टी20 मैच? जानें क्या रहा था रिजल्ट
वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11 (IND vs WI 2nd T20 Playing 11)
- ब्रैंडन किंग
- काइल मेयर्स/कीसी कार्टी
- शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर)
- एलिक अथानाज़े
- शिम्रोन हेटमायर
- रोवमैन पॉवेल
- रोमारियो शेफर्ड
- डोमिनिक ड्रेक्स
- जेडेन सील्स/अल्ज़ारी जोसेफ
- यानिक कारिया
- गुडाकेश मोटी
वेस्टइंडीज की टीम:
शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, शिम्रोन हेटमायर, एलिक अथानाज़, रोवमैन पॉवेल, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ, ओशाने थॉमस, जेडेन सील्स, केविन सिंक्लेयर, डोमिनिक ड्रेक्स, यानिक कारिया
Source : Sports Desk