India vs West Indies : भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उनका फैसला अब तक गलत साबित होता हुआ नजर आ रहा है. भारत ने पहले दिन के लंच ब्रेक तक बिना विकेट गंवाए 121 रन बना लिए हैं. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने आए. मैदान पर आते ही दोनों खिलाड़ियों ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की और टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई है. दोनों खिलाड़ियों के बल्ले से शानदार शतक भी देखने को मिला है. रोहित और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वहीं वेस्टइंडीज के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शार्दुल ठाकुर, BCCI ने बताई वजह
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत के दोनों ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई है और अर्धशतक जड़ा. रोहित ने 102 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल 56 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
Yashasvi Jaiswal continues his fine run from the 1st Test.
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
Brings up a solid FIFTY off 49 deliveries.
Live - https://t.co/d6oETzpeRx… #WIvIND pic.twitter.com/I1iUDk5XvB
Milestone 🔓 - 2000 Test runs as an opener and counting for Captain @ImRo45 👏👏#WIvIND pic.twitter.com/rwbzgQ8v3b
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम, इस मामले में इंजमाम-उल-हक को पछाड़ा