India vs West Indies 2nd Test Mukesh Kumar: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. वहीं युवा खिलाड़ी मुकेश कुमार को टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है. उनका घरेलू मैचों में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. मुकेश कुमार ने इसी साल आईपीएल में अपना डेब्यू किया था. वह IPL 2023 में वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि मुकेश डेब्यू करेंगे. उन्होंने कहा, 'शार्दुल ठाकुर फिट नहीं है. मुकेश कुमार डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में काफी मेहनत की है.' वहीं BCCI ने भी ट्वीट कर मुकेश को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मुकेश कुमार को बधाई. वे टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने के लिए तैयार हैं.'
यह भी पढ़ें: एशिया कप ही नहीं पहले भी पाकिस्तान से छिन चुका है ये बड़ा टूर्नामेंट, ICC ने लगाया था बैन
मुकेश कुमार का घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 70 फर्स्ट क्लास पारियों में 149 विकेट हासिल किए हैं. उनका 40 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. उन्होंने 6 बार 5 या इससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं. वहीं मुकेश की लिस्ट ए की मैचों की बात करें तो उन्होंने 24 मैचों में 26 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा वह टी20 मैचों में भी 32 विकेट हासिल कर चुके हैं. मुकेश IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. आईपीएल 2023 के 10 मैचों में 7 विकेट झटके थे. 30 रन देकर 2 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
Congratulations to Mukesh Kumar, who is all set to make his Test debut for #TeamIndia 🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/oSPbbVu2Rh
— BCCI (@BCCI) July 20, 2023
भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन, शैनन गेब्रियल
Source : Sports Desk